मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर आगामी सीजन से बाहर

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर आगामी सीजन से बाहर
आईपीएल नीलामी 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज

Highlights:

डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है.

डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मुकाबला आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच है.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले बुरी खबर है. दोनों टीमों की एक-एक स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बाहर हो गई. 2023 की चैंपियन मुंबई को सीम बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर के बाहर होने का झटका लगा है तो डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने लेग स्पिनर आशा सोभना को गंवा दिया. मुंबई ने पूजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर परुणिका सिसोदिया को चुना है. वह हाल ही में अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी.

वहीं आरसीबी ने सोभना की जगह रेलवे की विकेटकीपर बल्लेबाज नुजहत परवीन को शामिल किया. पिछले सीजन में जब आरसीबी विजेता बनी थी तब आशा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 10 मैच में 7.11 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे. डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है. पहला मुकाबला वडोदरा में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

परुणिका खेल चुकी हैं डब्ल्यूपीएल

 

पूजा काफी समय से चोटिल चल रही हैं. वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेली हैं. अब मुंबई के लिए भी इस सीजन नहीं खेल सकेंगी. मुंबई की हेड कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूजा को टीम के लिए जरूरी बताया था. उनकी जगह आई परुणिका बाएं हाथ की फिरकी बॉलर है. वह डब्ल्यूपीएल में पहले खेल चुकी है. पहले सीजन में वह गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं.

कौन हैं नुजहत परवीन

 

वहीं आरसीबी में शोभना की जगह आई परवीन भारत के लिए पांच टी20 मैच खेलने का अनुभव रखती हैं. उन्होंने हालिया घरेलू सीजन में रेलवे के लिए 101.51 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए थे. स्मृति मांधना की कप्तानी वाली आरसीबी इस सीजन में शोभना से पहले केट क्रॉस, सॉफी डिवाइन और सॉफी मॉलिन्यू को गंवा चुकी है. इनके अलावा श्रेयंका पाटिल और एलिस पैरी के भी पूरी तरह से फिट होने का इंतजार है. 

ये भी पढ़ें