WPL 2026: हरमनप्रीत कौर के तूफान से मुंबई इंडियंस की धमाकेदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से धूल चटाई

WPL 2026: हरमनप्रीत कौर के तूफान से मुंबई इंडियंस की धमाकेदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से धूल चटाई
हरमनप्रीत कौर (बाएं) और नैट साइवर-ब्रंट रन पूरा करती हुई (PC: Getty)

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.

हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में नॉटआउट 74 रन बनाए.

ऋषभ पंत चोट के कारण न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से बाहर, भारत को करारा झटका

196 रन के जवाब में जेमिमा रॉड्रिग्स की टीम 19 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई. निकोला कैरी और एमेलिया केर दोनों को तीन तीन सफलता मिली, जबकि ब्रंट ने दो विकेट भी लिए. दिल्ली की तरफसे सबसे ज्यादा 56 रन चिनेल हेनरी ने बनाए. उन्होंने 33 गेंदों में आतिशी पारी खेली. हालांकि उनके अलावा दिल्ली की कोई और बल्लेबाज नहीं चली. बतौर कप्तान डेब्यू करने वाली जेमिमा महज एक रन ही बना पाई.

हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच पार्टनरश‍िप

इससे पहले बेंगलुरु के खिलाफ खराब प्रदर्शन के एक दिन बाद ब्रंट ने शानदार वापसी करते हुए 46 गेंद की पारी में 13 चौके जड़े. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर मौजूदा चैंपियन की पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी से टीम के चुनौती स्कोर की नींव बनी. ओपनर अमेलिया केर के पहली गेंद पर आउट होने के बाद साइवर ब्रंट ने वेस्ट इंडीज की तेज गेंदबाज चिनेली हेनरी पर दूसरे ओवर में 10 रन बनाए और चौथे ओवर में दो और चौके लगाए.