रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग के 7वें मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला गया जिसमें मुंबई ने बाजी मार ली. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट गंवा कुल 167 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट गंवा 170 रन ठोक दिए. बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन एलिस पेरी ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 43 गेंदों पर ये कमाल किया. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 50 रन ठोके.
हरमन- नेट सिवर ने दिलाई मुंबई को जीत
मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने इसकी शुरुआत की. लेकिन 9 रन के कुल स्कोर पर 8 रन बना यास्तिका किम गार्थ का शिकार हो गईं. इसके बाद 66 के कुल स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा जब 15 रन पर हेले मैथ्यूज आउट हो गईं. लेकिन फॉर्म में रहने वाली नैट सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिर मिलकर टीम के स्कोर को 144 रन तक पहुंचा दिया. ब्रंट ने 21 गेंद पर 42 रन ठोके. वहीं हरमन ने 38 गेंदजों पर 8 चौके और 1 छक्कों की मदद से 50 रन ठोके. अमेलिया केर फेल रहीं और 2 रन बनाकर चलती बनीं. अंत में अमनजोत कौर ने 27 गेंद पर 34 रन और जी कमालिनी ने 11 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.
एलिस पेरी ने खेली 81 रनों की पारी
अपने घरेलू बेंगलुरु के मैदान में आरसीबी की शुरुआत सही नहीं रही और डानी व्याट सिर्फ नौ रन बनाकर चलती बनी. लेकिन इसके बाद नंबर-तीन पर आने वाले एलिस पेरी ने अकेले मोर्चा संभाला. डानी के बाद दूसरी सलामी बैटर और कप्तान स्मृति मांधना भी ज्यादादेर नहीं टिक सकी और 13 गेंद में चार चौके व एक छक्के से 26 रन बनाकर चलते बनी. इसके बाद एक छोर से एलिस पेरी खेलती रहीं लेकिन दूसरे छोर से कोई टिक नहीं सका. एलिस पेरी ने 43 गेंद में 11 चौके दो छक्के से 83 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन का टोटल बनाया.
मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो अमनजोत कौर ने 3 विकेट, संस्क्रिती गुप्ता ने 1 विकेट, हेले मैथ्यूज ने 1, ब्रंट ने 1 और शबनिम इस्माइल ने 1 विकेट लिया. वहीं बेंगलुरु की तरफ से जॉर्जिया वेयरहैम ने 3, किम गार्थ ने 2 और एक्ता बिष्ट ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: