वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के जारी 2025 सीजन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के सामने अंतिम गेंद में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के खिलाफ मैच में एक दो नहीं बल्कि तीन रन आउट को लेकर जहां हंगामा मचा. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का हार के बाद दर्द बाहर आया और उन्होंने अपनी टीम को जमकर कोसा.
हरमनप्रीत का छलका दर्द
WPL 2025 के अपने पहले मैच में हार के बाद के हरमनप्रीत कौर ने कहा,
हम एक डिसेंट टोटल सेट करने की काबिलियत नहीं दिखा सके. मैंने सोचा कि हम 200 के टोटल को पार कर सकते थे. जब मैं और नैट स्कीवर ब्रंट बैटिंग कर रहे थे. लेकिन पांच गेंदों के बाद सब कुछ बदल गया. इस्माइल एक बेहतरीन गेंदबाज है. उसने हमें वापसी का प्रिविलेज दिया. लेकिन साजना का मैदान से बाहर जाना काफी भारी पड़ गया. मैं बस अपनी टीम से यहीं कहना चाहती हूं कि हमें किसी न किसी तरह 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी.
दिल्ली ने अंतिम गेंद में मुंबई को हराया
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 164 रन का टोटल बनाया. उनकी टीम का 105 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. जबकि देखते ही देखते 59 रन की भीतर उनके आठ विकेट गिरे. जिससे मुंबई पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने ओपनिंग में 18 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 43 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने अंतिम गेंद पर दो रन बनाकर दो विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-