MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने जिसे बिना खिलाए निकाला उसने ही धूल चटाई, आखिरी गेंद पर RCB को मिली जीत

MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने जिसे बिना खिलाए निकाला उसने ही धूल चटाई, आखिरी गेंद पर RCB को मिली जीत
नडीन डी क्लर्क ने आरसीबी को जीत दिलाई. (Photo: WPL)

Story Highlights:

नडीन डी क्लर्क 44 गेंद में 63 रन बनाकर नाबाद रही.

नडीन डी क्लर्क पिछले डब्ल्यूपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थी.

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangaluru, Women’s Premier League 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल 2026 का धमाकेदार आगाज करते हुए मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से मात दी. चौथे सीजन के पहले मुकाबले में नडीन डी क्लर्क की विस्फोटक पारी के बूते आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन से मिले 155 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल किया. साउथ अफ्रीका से आने वाली डी क्लर्क ने छठे नंबर पर आकर 44 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली. इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने सजीवन सजना के 45 और निकोला कैरी के 40 रन के दम पर छह विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को ग्रेस हैरिस और मांधना ने आतिशी आगाज दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 40 रन जोड़े. हैरिस ने 12 गेंद में 25 और मांधना ने 18 रन बनाए. लेकिन दोनों ही सात रन के अंतर में आउट हुई. दयालन हेमलता (सात), ऋचा घोष (6) और राधा यादव (1) सस्ते में आउट हो गई. इससे आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 65 रन हो गया. 

डी क्लर्क के तूफान से जीती आऱसीबी

 

इस बीच वर्ल्ड कप में कमाल करने वाली डी क्लर्क ने एक छोर थाम लिया. उन्होंने अरुंधति रेड्डी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. कैरी ने रेड्डी और श्रेयंका पाटिल को एक ही ओवर में आउट किया. लेकिन डी क्लर्क ने लगातार बड़े शॉट्स लगाए जिससे आरसीबी लक्ष्य के करीब पहुंच गई. आखिरी ओवर में जब 18 रन चाहिए थे तब उन्होंने  छक्का, चौका, छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म किया. डी क्लर्क को इस दौरान दो जीवनदान कैच छूटने और एक रन आउट बचने से मिला. डी क्लर्क 2024 में भी आरसीबी में थी तब वह एक ही मैच खेल पाई थी.

मुंबई का टॉप ऑर्डर नाकाम

 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई का आगाज अच्छा नहीं रहा. लॉरेन बेल की बॉलिंग को अमीलिया कर (4) बिल्कुल नहीं समझ पाई. वह लगातार इस पर मिस करती. आखिर में बेल का शिकार बनी और अरुंधति रेड्डी को कैच दे बैठी. नेट सिवर ब्रंट भी चार रन बना पाई और नडीन डी क्लर्क की गेंद पर स्टंप हो गई. जी कमलिनी और हरमनप्रीत कौर ने कुछ अहम रन तेजी से जुटाए.