WPL में एक दो नहीं बलि तीन रन आउट विवाद के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इस नियम में किया बदलाव

WPL में एक दो नहीं बलि तीन रन आउट विवाद के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इस नियम में किया बदलाव
वीम्सं प्रीमियर लीग (WPL 2025)

Highlights:

WPL 2025 सीजन में बड़ा बदलाव

WPL 2025 में तीन रन आउट के चलते हुआ था विवाद

बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

WPL 2025 सीजन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी एक-दो नहीं बल्कि तीन रन आउट में होने वाले विवाद के चलते बीसीसीआई ने अब बड़ा फैसला किया और WPL 2025 सीजन के बीच एक नियम ही पूरी तरह से बदल दिया. 


क्या था रन आउट विवाद ?


दरअसल, मुंबई के सामने दिल्ली की टीम जब 165 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी 18वें ओवर में शिखा पांडे, इसके बाद 19वें ओवर में राधा यादव और अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी के खिलाफ रन आउट के मामले में थर्ड अंपायर गायत्री ने नॉट आउट दिया था. इन तीनों मामले में जब स्टंप्स की लाइट जली तो बैटर्स  क्रीज से बाहर थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने बेल्स के पूरी तरह हटनेवाला फ्रेम माना. जिससे तीनों को आउट नहीं दिया गया. जबकि नियमानुसार अभी तक यही था कि स्टंप्स की लाइट जलते समय ही प्लेयर का बैट अंदर या बाहर चेक होता था. जिसमें बदलाव किया गया है. 

अब क्या हुआ बदलाव ?


ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार  WPL कमेटी ने नियम में बदलाव किया. जिससे आगे और विवाद खड़े ना हो. अब स्टंप्स से बेल्स के पूरी तरह हटने के मूमेंट पर ही खिलाड़ी के आउट या नॉटआउट होने का फैसला होगा. जबकि अभी तक LED स्टंप की बेल्स की लाइट जलने पर ही आउट और नॉट आउट का फैसला दिया जाता था.  WPL ने इस नियम को पूरी तरह लागू कर दिया है. 

बेल्स का क्या है मामला ?

दरअसल जिन बेल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. उसमें जरा सी हरकत पर भी स्टंप्स की लाइट जल जाती है. फिर चाहे स्टंप से बेल्स हटी हो या न. इसी चीज को देखते हुए  WPL में नियम का बदलाव किया गया है. अब बेल्स जब स्टंप से पूरी तरह हटेंगी तभी कोई फैसला लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

भारत- इंग्लैंड मैच के दौरान इतने लाख रुपए और मोबाइल फोन बरामद, 5 लोगों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला

MLC 2025: ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा की हो गई छुट्टी, जानिए कौनसे खिलाड़ी हुए रिटेन