WPL 2026 में गुजरात की टीम को तगड़ा झटका, स्टार भारतीय बैटर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर

WPL 2026 में गुजरात की टीम को तगड़ा झटका, स्टार भारतीय बैटर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर
ट्रेनिंग के दौरान यास्तिका भाटिया (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

यास्तिका भाटिया wpl 2026 से बाहर हो चुकी हैं

यास्तिका अब तक ठीक नहीं हो पाई हैं

वीमेंस प्रीमियर लीग की टीम गुजरात जायंट्स के लिए बुरी खबर है. उनकी विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (25 साल) आने वाले पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था. दिलचस्प बात ये है कि यास्तिका ऑक्शन से पहले ही चोटिल थीं. घुटने की चोट की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज और हालिया वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई थीं. भारतीय टीम में उनकी जगह उमा छेत्री को लिया गया था.

यास्तिका के बाहर होने का ऐलान होते ही गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. टीम की कई प्लेयर्स ने उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआएं दीं और उम्मीद जताई कि अगले सीजन में साथ खेलेंगी.

गुजरात जायंट्स अब बेहतर करना चाहती है

गुजरात जायंट्स की बात करें तो अब तक वो WPL का खिताब नहीं जीत पाई हैं. पहले दो सीजन में वो आखिरी जगह पर रही थीं, जबकि पिछले सीजन (2025) में तीसरे नंबर पर फिनिश किया. 2025 में उनका सफर एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर खत्म हो गया था. अब चौथे सीजन के लिए टीम पूरी तैयारी कर रही है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार वो काफी बेहतर करेंगी. यास्तिका की गैरमौजूदगी में दूसरे प्लेयर्स को मौका मिलेगा खुद को साबित करने का. इस दौरान यही देखना होगा कि और कोई चोटिल न हो और टूर्नामेंट सही तरीके से निकल जाए.

उस्मान ख्वाजा को विदाई देने के लिए AUS ने इस अंदाज में जीत का जश्न