WPL 2026 से बाहर हैं ये बड़ी क्रिकेटर, दो ने नाम वापस लिया तो तीन रही अनसॉल्ड

WPL 2026 से बाहर हैं ये बड़ी क्रिकेटर, दो ने नाम वापस लिया तो तीन रही अनसॉल्ड
WPL 2025 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (pc: getty)

Story Highlights:

WPL 2026 से एलिस पैरी और एनाबेल सदरलैंड हट गईं.

WPL 2026 ऑक्शन में एलिसा हीली पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. यह इस लीग का चौथा सीजन है. 2022 में डब्ल्यूपीएल की शुरुआत हुई है और तब से ही दुनियाभर की बड़ी महिला क्रिकेटर्स इसमें शामिल होती रही हैं. इस बार कुछ बड़े नाम इसका हिस्सा नहीं है. कुछ ने नाम वापस ले लिया तो कुछ को ऑक्शन में भाव नहीं मिला और कुछ ने इसमें खेलने के लिए नाम ही नहीं भेजा था. आगामी सीजन से पहले जान लेते हैं कि कौनसे बड़े नाम इस बार डब्ल्यूपीएल में नज़र नहीं आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी और एनाबेल सदरलैंड दोनों ने डब्ल्यूपीएल से नाम वापस ले लिया. इन दोनों को ही रिटेन किया गया था. पैरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थी तो सदरलैंड दिल्ली कैपिटल्स के साथ थी. 2024 में जब आरसीबी ने खिताब जीता था तब पैरी ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं सदरलैंड ने दिल्ली को 2024 और 2025 में फाइनल तक ले जाने में योगदान दिया था. मगर इन दोनों ने 2026 के सीजन से निजी कारणों से हटने का फैसला किया. आरसीबी ने पैरी की जगह सयाली सटघरे से भरी है तो दिल्ली ने सदरलैंड की जगह अलाना किंग को लिया है.

इन बड़ी खिलाड़ियों पर WPL 2026 ऑक्शन में नहीं लगी बोली

 

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, श्रीलंका की चामरी अटापट्टू और इंग्लैंड की हेदर नाइट उन खिलाड़ियों में रही जिन्हें डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में खाली हाथ रहना पड़ा. हीली पहले डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्ज की कप्तान रही है तो अटापट्टू इस टीम का हिस्सा रही है. मगर इस बार इन पर कोई बोली नहीं लगी. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान रही नाइट आरसीबी में शामिल रही है. 2024 में जब टीम विजेता बनी तब वह भी स्क्वॉड में थी. मगर इस बार इस लीग से अलग हैं.

इन खिलाड़ियों ने WPL Auction में नहीं लिया हिस्सा

 

इनके अलावा इंग्लैंड की इसी वॉन्ग, एलिस कैप्सी, ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन भी ऑक्शन में अनसॉल्ड रही. ऑस्ट्रेलिया के जेस जॉनासन, ताहलिया मैक्ग्रा और सॉफी मॉलिन्यू ने ऑक्शन में नाम तक नहीं भेजा, जॉनासन पहले दिल्ली के लिए खेली हैं. मैक्ग्रा वॉरियर्ज के साथ रही है. वहीं मॉलिन्यू आरसीबी में शामिल थी.