WPL के पांच सबसे छोटे स्कोर, इस टीम के नाम लीग के इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड

WPL के पांच सबसे छोटे स्कोर, इस टीम के नाम लीग के इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड
गुजरात जायंट्स के नाम लीग का सबसे छोटा स्कोर है. (PC: Getty)

Story Highlights:

गुजरात जायंट्स के नाम WPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है.

गुजरात ने मुंबई के ख‍िलाफ 64 रन बनाए थे.

Women Premier League: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL) के आगाज में अब पांच दिन बचे हैं. साल 2023 में शुरू हुई इस लीग में पिछले तीन सीजन में कई ऐसे मैच भी खेले गए, जिसमें रनों की बार‍िश हुई.लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना तो वहीं कुछ ऐसे मैच भी हुए, जिसमें सबसे छोटा स्कोर बना. इस लीग के इतिहास के टॉप 5 सबसे छोटे स्कोर में तीन गुजरात जायंट्स के नाम है. गुजरात के नाम इस लीग के इतिहास का सबसे छोटे स्कोर का भी रिकॉर्ड है.

  • इस लीग के दूसरे सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड भी गुजरात के नाम ही है. 2023 में ही मुंबई के ख‍िलाफ मैच के बाद गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ मुकाबले में 9 विकेट पर 105 रन ही बना पाई. गुजरात ने 10 विकेट से यह मुकाबला गंवा दिया था.

 

  • इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. दिल्ली की टीम 2023 में मुंबई के ख‍िलाफ मुकाबले में 105 रन ही बना पाई थी, जो उसका सबसे छोटा था और यह लीग का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. दिल्ली ने यह मुकाबला 8 विकेट से गंवा दिया था.

 

  • यूपी वॉरियर्ज पिछले सीजन यानी 2025 में गुजरात जायंट्स के ख‍िलाफ 17.1 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई थी. यूपी ने 81 रन से मुकाबला गंवा दिया था.