वनडे क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बेस्‍ट बॉलिंग के साथ इस गेंदबाज का कमबैक, श्रीलंका को दिलाई बड़ी जीत, सीरीज पर भी कब्‍जा

वनडे क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बेस्‍ट बॉलिंग के साथ इस गेंदबाज का कमबैक, श्रीलंका को दिलाई बड़ी जीत, सीरीज पर भी कब्‍जा
वानिंदु हसरंगा ने 19 रन पर सात विकेट लिए

Story Highlights:

बेस्‍ट बॉलिंग के साथ वानिंदु हसरंगा का कमबैक

जुलाई 2023 में खेला था पिछला इंटरनेशनल मैच

वनडे क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बेस्‍ट बॉलिंग के साथ वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कमबैक करके तबाही मचा दी. उन्‍होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को जिम्‍बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्‍जा कर लिया है. हसरंगा ने 19 रन पर सात विकेट लेकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की टीम को 22.5 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

हसरंगा ने मैंस वनडे क्रिकेट की 5वीं सबसे बेस्‍ट बॉलिंग की. इस लिस्‍ट में उनसे आगे चामिंडा वास, शाहिद अफरीदी, ग्‍लैन मैक्‍ग्रा और राशिद खान हैं. उन्‍होंने अपने कमबैक को यादगार भी बना दिया. वो पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे. उन्‍होंने पिछले साल अपना पिछला इंटरनेशनल मैच खेला था.

3 बल्‍लेबाज जीरो पर आउट

मुकाबले की बात करें तो जिम्‍बाब्‍वे के लिए सबसे ज्‍यादा 29 रन सलामी बल्‍लेबाज जॉयलॉर्ड ने बनाए. कप्‍तान सहित 3 बल्‍लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. हसरंगा ने जॉयलॉर्ड, कैटानो, कप्‍तान क्रेग, मिल्‍टन, क्लाइव,  मसाकाद्जा और ब्‍लेसिंग को अपना शिकार बनाया. 97 रन के टारगेट के जवाब में उतरी श्रीलंका ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : शिवम दुबे की तूफानी पारी में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

ऑस्ट्रेलिया में 130 की रफ्तार देख शाहीन अफरीदी खुद थे हैरान! अब आरोप लगते हुए कहा- स्पीड गन से छेड़छाड़... 

IND vs AFG : टॉस जीतकर टीम इंडिया की Playing XI भूल बैठे रोहित शर्मा, फिर इस तरह मुसीबत से झाड़ा पलड़ा, देखें मजेदार Video