चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, उनके नाम दर्ज हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
साल 2010 में टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी सधी और धीमी बल्लेबाजी के चलते टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बने.

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. पुजारा ने सभी प्रकार के फॉर्मेट से संन्यास ले लिया और अब वह क्रिकेट के मैदान में शायद ही रेड बॉल से मैच खेलते नजर आए.

साल 2010 में टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी सधी और धीमी बल्लेबाजी के चलते वनडे और टी20 क्रिकेट में कभी नाम नहीं बना सके. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम जरूर पांच बड़े रिकॉर्ड बने हुए हैं.

पुजारा एक इनिंग में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले पहले भारतीय बैटर हैं. पुजारा ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची के मैदान में 525 गेंद खेली थी और 202 रन बनाए थे.

पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी सेंचुरी जड़ने वाले बैटर भी हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 2018 में 270 गेंद में शतक जड़ा था. जो कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के लिए काफी अहम था.

चेतेश्वर पुजारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 1258 गेंद खेलने वाले पहले भारतीय भी हैं. पुजारा ने 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 1258 गेंद खेली थी.

चेतेश्वर पुजारा एकमात्र भारतीय बैटर हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में पांचों दिन तक एक नहीं बल्कि दो बार बल्लेबाजी की. यही चीज पुजारा की सहनशीलता और निरंतरता का प्रतीक है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक पुजारा सबसे अधिक 15 दोहरे शतक जमाने वाले एक्टिव खिलाड़ी थे. इस मामले में पुजारा सिर्फ सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से ही पीछे रह गए.