IPL 2026 के लिए इन 5 खिलाड़ियों के करियर पर लटकी तलवार! रिलीज हुए तो खत्म हो जाएगा सबकुछ

आईपीएल 2026 सीजन की बात करें तो पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आईपीएल करियर ही खतरे में आ गया है.

SportsTak

SportsTak

आईपीएल 2026 1
1/7

आईपीएल 2026 सीजन की नीलामी इस साल के अंत तक होनी है. लेकिन इससे पहले ही ट्रेड विंडो के जरिये तमाम खिलाड़ियों की अदला बदली की रिपोर्ट सामने आई. वहीं बाकी फ्रेंचाइज टीमें भी अपनी-अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट बनाने में जुटी हुई हैं.

आईपीएल 2026  2
2/7

अब आईपीएल 2026 सीजन की बात करें तो पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका आईपीएल करियर ही खतरे में आ गया है. अगर इन पांच खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज किया तो मुश्किल ही है कि उनको फिर इस साल के अंत में होने वाले मिनी ऑक्शन में खरीदा जाए.

अजिंक्य रहाणे 3
3/7

केकेआर की टीम ने 1.5 करोड़ की रकम से अजिंक्य रहाणे को खरीदकर टीम का कप्तान चुना. लेकिन रहाणे की कप्तानी में केकआर इस सीजन आठवें पायदान पर रही तो उनको रिलीज किया जा सकता है. 37 साल के हो चुके रहाणे 198 आईपीएल मैच में 5032 रन बना चुके हैं और अब रिलीज हुए तो शायद ही कोई उनपर बोली लगाये.

विजय शंकर 4
4/7

चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय शंकर को 1.2 करोड़ की रकम से आईपीएल 2025 सीजन के लिए खरीदा था. शंकर लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके और छह मैच में सिर्फ 118 रन ही बना सके. जिससे उनको चेन्नई ने रिलीज किया तो अब ये खिलाड़ी आईपीएल से गायब हो सकता है.

मोहित शर्मा 5
5/7

37 साल के हो चुके मोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर भी संकट आ गया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए बीते सीजन मोहित ने आठ मैच में सिर्फ दो विकेट झटके. जिससे इनको रिलीज किया तो फिर मोहित पर बोली लगना मुश्किल है. मोहित शर्मा के नाम 120 आईपीएल मैच में 134 विकेट दर्ज हैं.

इशांत शर्मा 6
6/7

36 साल के हो चुके भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी अगले सीजन से गायब हो सकते हैं. इशांत ने गुजरात के लिए सात मैच में चार विकेट ही झटके. जिसके चलते उनको रिलीज किया गया तो फिर बिकना मुश्किल नजर आ रहा है. इशांत शर्मा के नाम 117 आईपीएल मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं.

दीपक हुड्डा 7
7/7

चेन्नई के लिए दीपक हुड्डा भी बीते सीजन कुछ नहीं कर सके. हुड्डा चेन्नई के लिए सात मैच में सिर्फ 31 रन ही बना सके और बुरे दौर से गुजरे. जिसके चलते सीएसके ने उनको रिलीज किया तो फिर 125 आईपीएल मैचों में 1496 रन बनाने वाले हुड्डा का करियर खत्म हो सकता है.