पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने हैं कई मुश्किलें, तीन सबसे बड़े चैलेंज आए सामने
श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के नए कप्तान बने हैं. ऐसे में अय्यर के सामने सीजन से ठीक पहले कई बड़े चैलेंज होंगे.

पंजाब किंग्स को नया कप्तान मिला है और कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब टीम की कमान संभालेंगे.

श्रेयस अय्यर को नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी. इस दौरान वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

अय्यर कप्तान तो बन गए हैं लेकिन उनके सामने कई बड़े चैलेंज आने वाले हैं. श्रेयस अय्यर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज पूरी टीम को एक साथ लेकर चलने का होगा.

पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में श्रेयस अय्यर का सबसे बड़ा टारगेट यही होगा कि वो टीम को पहली बार खिताब दिलाए.

इसके अलावा अय्यर को पूरी टीम को एक साथ लेकर चलना होगा. सपोर्ट स्टाफ के साथ और खिलाड़ियों के साथ अलग कनेक्शन बनाना होगा. कप्तान के तौर पर उन्हें ये भी देखना होगा कि कोई उनका फैसला टीम के खिलाफ न जाए.

अय्यर पहले ही रिकी पोंटिंग के साथ दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए काम कर चुके हैं. ऐसे में देखना होगा ये कोच और कप्तान एक साथ टीम को कैसे आगे लेकर जाते हैं.

अय्यर को हर मैच के लिए परफेक्ट प्लेइंग 11 चुननी होगी. यहां उन्हें टीम कॉम्बिनेशन पर भी ध्यान देना होगा. पंजाब किंग्स को नया होम ग्राउंड मिला है. ऐसे में देखना होगा कि अय्यर इस मैदान पर टीम के प्रदर्शन को किस तरह से आगे लेकर जाते हैं.