IPL में ये बल्लेबाज कराते हैं सबसे ज्यादा रन आउट, खुद के अलावा साथियों का भी बिगाड़ते हैं खेल
आईपीएल 2025 के 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें कई रनआउट देखने को मिले हैं. कुछ के चलते मैच के नतीजे पर असर पड़ा तो कुछ बेअसर रहे.

आईपीएल 2025 के 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें कई रनआउट देखने को मिले हैं. कुछ के चलते मैच के नतीजे पर असर पड़ा तो कुछ बेअसर रहे. ताजा मामला आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का रहा. वे दिल्ली कैपिटल्स के सामने रन आउट हुए. तब विराट कोहली उनके साथ थे. इसके बाद आईपीएल में रन आउट से जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया.

आईपीएल के 18 सीजन के इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट के मामलों में भारतीय खिलाड़ी शामिल रहते हैं. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी सरीखे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. अब जानिए कौनसा बल्लेबाज सर्वाधिक रन आउट में शामिल रहा है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट में दिनेश कार्तिक शामिल रहे हैं. उनके क्रीज पर रहते कुल 43 रन आउट हुए. इनमें से 5 बार वे खुद आउट हुए तो 28 बार उनके साथी बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ा.

मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आते हैं. उनके क्रीज पर रहते कुल 37 रन आउट हुए हैं. इस दौरान 11 बार रोहित की पारी खत्म हुई तो 26 बार उनका साथी बल्लेबाज आउट हो गया.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम तीसरे नंबर पर है. उनके क्रीज पर रहते 36 रन आउट देखने को मिले हैं. 10 बार वे खुद पवेलियन लौटे तो 26 बार उनके साथी बल्लेबाज को आउट होकर जाना पड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे पायदान पर आते हैं. उनके रहते 31 बार रन आउट के मामले हुए. नौ बार कोहली आउट होकर गए तो 22 बार दूसरे बल्लेबाजों की पारी का अंत हुआ.

चेन्नई सुपर किंग्स के सूरमा रहे सुरेश रैना पांचवें पायदान पर हैं. उनके रहते 30 बार रन आउट हुए हैं. इस दौरान 15 बार रैना आउट हुए तो 15 बार उनके साथी बल्लेबाज को आउट होकर जाना पड़ा.