संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान का साथ तो कौन होगा उनका अगला कप्तान? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

संजू सैमसन अगर राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर जाते हैं तो फिर आईपीएल 2026 सीजन के लिए उनका अगला नियमित कप्तान कौन होगा.

SportsTak

SportsTak

संजू सैमसन 1
1/7

आईपीएल 2026 सीजन को लेकर अभी से खिलाड़ियों को ट्रेड करने की रिपोर्ट्स सामने आने लगी है. अश्विन जहां चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होना चाहते हैं तो संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं.

संजू सैमसन  2
2/7

संजू सैमसन साल 2018 से राजस्थान की टीम हिस्सा हैं और वह इस फ्रेंचाइज के अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन अब संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का मन बनाया है, इसके चलते उनका ट्रेड हो सकता है.

संजू सैमसन 3
3/7

संजू सैमसन अगर राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर जाते हैं तो फिर आईपीएल 2026 सीजन के लिए उनका अगला नियमित कप्तान कौन होगा और कौन संजू को रिप्लेस कर सकता है. इस रेस में तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं.

रियान पराग 4
4/7

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पिछले सीजन संजू सैमसन जब इंजर्ड हो गए थे तो उनकी जगह रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन पराग की कप्तानी में राजस्थान की टीम आठ में सिर्फ दो ही जीत सकी थी और उसके लिए सीजन काफी बुरा गया था.

यशस्वी जायसवाल 5
5/7

अब रियान पराग की कप्तानी में पिछले सीजन बेहतरीन नतीजा नहीं मिला तो राजस्थान का मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल को अपना नया कप्तान चुन सकता है. टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज जायसवाल भी 2021 से फ्रेंचाइजा का हिस्सा हैं और बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं.

ध्रुव जुरेल 6
6/7

यशस्वी जायसवाल के अलावा टेस्ट टीम इंडिया में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी कप्तानी में मजबूत विकल्प बन सकते हैं. दलीप ट्रॉफी के लिए जुरेल को सेन्ट्रल जोंन का कप्तान बनाया गया है. उनके अंदर भी एक लीडर छुपा हुआ है.

संजू सैमसन 7
7/7

वहीं संजू सैमसन की बात करें तो साल 2018 से इस फ्रेंचाइज के लिए खेलने वाला ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक एक भी आईपीएल खिताब टीम को नहीं जिता सका. अब माना जा रहा है कि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं.