5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज गेंदों के लिहाज से साबित हुई सबसे छोटी, भारत- ऑस्ट्रेलिया भी शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर गेंदों के मामले में इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट सीरीज साबित हुई.

बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार मिली और टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से सीरीज गंवा दी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की ये सीरीज थी. ऐसे में ये सीरीज गेंदों के हिसाब से तीसरी सबसे छोटी सीरीज साबित हुई.

इससे पहले तीसरे नंबर पर जो सीरीज थी वो वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच थी जो 1930-31 में हुई थी. ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोई भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 8000 से कम गेंदें नहीं फेंकी गई है. ऐसे में भारत- ऑस्ट्रेलिया की सीरीज पहली ऐसी सीरीज थी.

पांचवे नंबर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज है. ये सीरीज साल 1958 में थी जिसमें कुल 7785 गेंदें फेंकी गई थी. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 4-0 से जीत हासिल कर ली थी.

चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1985-86 की सीरीज है. ये सीरीज 7699 गेंदों का सीरीज थी. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने 5-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था.

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज है. इस सीरीज में कुल 7664 गेंदें फेंकी गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1-3 से मात दी.

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की सीरीज है जो साल 1924 में खेली गई थी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हार मिली थी. इस सीरीज में 7659 गेंदों का इस्तेमाल हुआ था.

पहले नंबर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जो एशेज की है. साल 1902 में ये सीरीज खेली गई थी. और इस दौरान कुल 6545 गेंदों का इस्तेमाल हुआ था. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी.