क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्टाफ ने की बदतमीजी, छुट्टी की खराब, बल्लेबाज ने पोस्ट के जरिए सुनाई आपबीती

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्टाफ ने की बदतमीजी, छुट्टी की खराब, बल्लेबाज ने पोस्ट के जरिए सुनाई आपबीती
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बदतमीजी हुई

इंडिगो एयरलाइन्स पर अभिषेक ने आरोप लगाए हैं

अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में आपबीती सुनाई है

भारतीय क्रिकेट अभिषेक शर्मा ने इंडिगो एयरलाइन्स की क्लास लगाई है. सोमवार 13 जनवरी को इस खिलाड़ी ने पोस्ट के जरिए इंडिगो पर आरोप लगाए और कहा कि उनके स्टाफ ने मेरे साथ बदतमीजी की. इसके चलते अभिषेक की एक दिन की छुट्टी खराब हो गई. 24 साल के अभिषेक टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जुड़ने के लिए तैयार हैं जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. सोशल मीडिया पर अभिषेक ने पोस्ट के जरिए कहा कि उन्हें एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर घुमाया गया और इसी की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई. ऐसे में वो चाहते हैं कि स्टाफ मेंबर पर एक्शन लिया जाए. 

सोशल मीडिया पोस्ट कर बताई पूरी कहानी

अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर मेरे साथ बेहद ज्यादा बुरा हुआ. स्टाफ का बर्ताव अच्छा नहीं था खासकर सुष्मिता मित्तल का. मैं सही काउंटर पर सही समय पर पहुंच गया था. लेकिन मुझे बार बार अलग अलग काउंट पर भेजा गया. अंत में मुझसे कहा गया कि चेक इन काउंटर बंद हो चुके हैं. और इसकी वजह से मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी जो अब पूरी तरह खराब हो चुकी है. इससे भी बुरा ये हुआ कि किसी ने मेरी मदद नहीं की. मेरे लिए ये अब तक का सबसे घटिया अनुभव है और स्टाफ ने जो बर्ताव किया उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है. 

बता दें कि अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है. उन्होंने हाल ही में 11 जनवरी को पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इस दौरान टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ हार मिली थी. बता दें कि अभिषेक को अब टीम इंडिया के कैंप में शामिल होना है जो कोलकाता में है. 22 जनवरी को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ऐसे में खिलाड़ी तैयारी के लिए पहले ही पहुंच जाएंगे. 

बेहतरीन फॉर्म में हैं अभिषेक

विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा धांसू फॉर्म में हैं. वहीं आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने बल्ले से बवाल मचा दिया था. अभिषेक ने 474 रन ठोके थे. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. वहीं टी20 इंटरनेशनल करियर में भी उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही शतक ठोक दिया. लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप रहे. इसके बाद कई सवाल भी उठे कि अभिषेक काफी ज्यादा आक्रामक खेलते हैं और यही कारण है कि वो जल्दी आउट हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने बिग बॉस पर किया नए कप्तान का ऐलान, 3000 से ज्यादा रन और 21 अर्धशतक ठोकने वाले को मिली नई कमान, लेगा शिखर धवन की जगह