भारतीय क्रिकेट अभिषेक शर्मा ने इंडिगो एयरलाइन्स की क्लास लगाई है. सोमवार 13 जनवरी को इस खिलाड़ी ने पोस्ट के जरिए इंडिगो पर आरोप लगाए और कहा कि उनके स्टाफ ने मेरे साथ बदतमीजी की. इसके चलते अभिषेक की एक दिन की छुट्टी खराब हो गई. 24 साल के अभिषेक टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जुड़ने के लिए तैयार हैं जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. सोशल मीडिया पर अभिषेक ने पोस्ट के जरिए कहा कि उन्हें एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर घुमाया गया और इसी की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई. ऐसे में वो चाहते हैं कि स्टाफ मेंबर पर एक्शन लिया जाए.
बता दें कि अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है. उन्होंने हाल ही में 11 जनवरी को पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इस दौरान टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ हार मिली थी. बता दें कि अभिषेक को अब टीम इंडिया के कैंप में शामिल होना है जो कोलकाता में है. 22 जनवरी को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ऐसे में खिलाड़ी तैयारी के लिए पहले ही पहुंच जाएंगे.
बेहतरीन फॉर्म में हैं अभिषेक
विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा धांसू फॉर्म में हैं. वहीं आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने बल्ले से बवाल मचा दिया था. अभिषेक ने 474 रन ठोके थे. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. वहीं टी20 इंटरनेशनल करियर में भी उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही शतक ठोक दिया. लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप रहे. इसके बाद कई सवाल भी उठे कि अभिषेक काफी ज्यादा आक्रामक खेलते हैं और यही कारण है कि वो जल्दी आउट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: