टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा डोमेस्टिक में मुंबई की रणजी टीम के साथ तैयारी करेंगे. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और तीन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले थे. इस बीच स्टार भारतीय बैटर शुभमन गिल ने भी रणजी में हिस्सा लेने का फैसला किया है. कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की टीम एलीट ग्रुप सी के छठे मैच में हिस्सा लेगी. इसकी शुरुआत 23 जनवरी से होगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल का बैटर इसमें हिस्सा ले सकता है. गिल ने 60 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4481 रन बनाए हैं.
कर्नाट के खिलाफ खेलेंगे मैच
गिल बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी. दाहिने हाथ के बैटर को लेकर कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिल सकती है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गिल को जगह नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मिस करने के बाद गिल ने अगले दो मैचों में 31, 28 और 1 रन बनाए.
वहीं गिल को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम के भीतर रखा गया. गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे लेकिन दोनों ही पारियों में वो 20 और 13 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी सीरीज में गिल लय में नहीं दिखे. ऐसे में उनपर कई सवाल भी उठे. गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा कहा जा रहा है लेकिन आने वाले समय में ये बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करता है ये देखना जरूरी है.
रोहित भी लेंगे रणजी में हिस्सा?
बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखेंगे. रोहित 14 जनवरी को मुंबई टीम से जुड़ेंगे. रणजी ट्रॉफी के आगे के मैचों के लिए मुंबई टीम का प्रैक्टिस सेशन वानखेडे स्टेडियम में होना है. इससे पहले रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स ग्राउंड में अभ्यास शुरू कर दिया था. अब वे लाल गेंद के साथ बल्लेबाजी पर काम करते हुए दिख सकते हैं. मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी में अगला मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ घर पर ही खेलना है. इससे पहले वह सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करेगी. रोहित ने अभी प्रैक्टिस के लिए हामी भरी है. वे रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इस पर वे विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: