Ashwin Retirement : अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, CSK की जर्सी में नहीं आएंगे नजर, कहा - अब मैं दुनिया भर में...

Ashwin Retirement : अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, CSK की जर्सी में नहीं आएंगे नजर, कहा - अब मैं दुनिया भर में...
अश्विन और धोनी

Story Highlights:

Ashwin Retirement : अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान

Ashwin Retirement : अश्विन अब नहीं खेलेंगे आईपीएल

Ashwin Retirement : भारत के धाकड़ अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे. लेकिन अब उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन अभी तक महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई का हिस्सा थे और उन्होंने अब अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है.

स्पेशल दिन और एक नई शुरुआत! कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा करियर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की लीग्स में खेलने के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. सबसे ज़रूरी आईपीएल और बीसीसीआई का भी शुक्रिया, जिन्होंने मेरा साथ दिया. अब मैं आने वाले समय का आनंद लेना चाहता हूं.

5 टीमों से आईपीएल खेले आर. अश्विन

अश्विन की बात करें तो चेन्नई सुएर किंग्स की टीम ने उनको बीते सीजन 9.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था. लेकिन अश्विन रकम के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सके और नौ मैचों में सिर्फ सात विकेट ही ले सके. जबकि बल्ले से 33 रन ही बना सके. इसके बाद अगले सीजन के लिए पहले ही रिपोर्ट सामने आ रही थी कि अश्विन चेन्नई की टीम से अलग होकर किसी अन्य फ्रेंचाइज से खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास को लेकर अपने ट्रेड की खबरों पर भी पानी फेर दिया. अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट के साथ 833 रन भी बनाए. अश्विन ने साल 2009 से लेकर अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से आईपीएल खेला. लेकिन अब अश्विन आईपीएल से संन्यास लेने के बाद दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

'वर्ल्ड कप का ट्रायल है एशिया कप', वीरेन्द्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार यादव वाली टीम इंडिया पर कहा - भारत की क्षमता को...

माइकल वॉन के 19 साल के बेटे ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर टीम को दिलाया क्वार्टरफाइनल का टिकट, युजवेंद्र चहल की टीम को मिली करारी हार