पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खुलासा किया कि वे अपने खेल के दिनों में हरभजन सिंह से काफी ज्यादा परेशान हो जाते थे. ब्रेट ली और हरभजन सिंह ने 2000 के दशक की शुरुआत से लेकर 2012 तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलों में कई बार एक दूसरे को टक्कर दी है. ब्रेट ली अक्सर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे भारत के टॉप बल्लेबाजों को निशाना बनाते थे, लेकिन हरभजन ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें गेंदबाजी करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था. हैरानी की बात यह है ब्रेट ली जैसे तेज तरार्र गेंदबाज ने कई महान बल्लेबाजों को आउट किया है लेकिन उन्हें भज्जी को गेंद फेंकना बिल्कुल पसंद नहीं था.
हरभजन से मैं चिढ़ा रहता था
ली का सामना करते समय हरभजन की हरकतें लगातार उन्हें परेशान करती थीं, जिससे ली चिढ़ जाते थे. ली अक्सर क्रीज पर हरभजन की हरकतों से परेशान हो जाते थे. ली ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहा कि, मुझे उनके सामने गेंदबाजी करना पसंद नहीं था क्योंकि वह मुझे बहुत परेशान करते थे, और मैंने उन्हें यह बात बताई है. वह एक महान व्यक्ति हैं. वह जानते हैं, जब मैं उनके सामने गेंदबाजी करता था तो वह मुझे बहुत परेशान करते थे. वह स्लेज करते थे और मेरे पीछे पड़ जाते थे, 'तुम बहुत तेज हो'. मैं उन्हें कभी नहीं पकड़ पाता था; मैं हमेशा थका हुआ रहता था.''
हरभजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 3500 से अधिक रन बनाए हैं और उनके नाम दो शतक और नौ अर्धशतक हैं. उनके नौ अर्धशतकों में से चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 पारियों में बनाए गए थे. ब्रेट ली ने खुलासा किया कि हरभजन हमेशा मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जवाब देने की कोशिश करते थे.
भज्जी के पास हमेशा जवाब तैयार रहता था
ली ने आगे कहा कि, "जब वे बल्लेबाजी करने आए, तो वो दूसरे छोर पर खड़े थे. जब मैंने कहा, 'दोस्त, तुम बहुत बढ़िया खिलाड़ी हो. तुम मुझे क्यों नहीं दिखाते कि तुम कितने अच्छे हो? इसपर भज्जी ने कहा, 'क्योंकि मुझे वह धार पसंद है. मैं ऐसा दिखना चाहता हूं जैसे कि मैं घमंडी हूं, या ऐसा व्यक्ति हूं जो चिल्ला रहा है.' उनके पास हमेशा जवाब तैयार रहता था. लेकिन वो अच्छे इंसान हैं.
बता दें कि ली ने हरभजन सिंह को 50 ओवर फॉर्मेट में 21 गेंदें फेंकी हैं और तीन बार आउट किया है. जबकि टेस्ट और टी20 में वो भज्जी को आउट नहीं कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें: