बाबर ने 54 गेंद में 11 चौके और नौ छक्के से 124 रनों की खेली शतकीय पारी, टीम ने 66 रन से दर्ज की धांसू जीत

बाबर ने 54 गेंद में 11 चौके और नौ छक्के से 124 रनों की खेली शतकीय पारी, टीम ने 66 रन से दर्ज की धांसू जीत
Babar Hayat, Babar Azam and Shadab Khan

Highlights:

बाबर ने खेली 124 रन की पारी

बाबर की टीम ने 66 रन से जीता मुकाबला

भारत में जहां आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है. वहीं हांगकांग में हांगकांग प्रीमियर टी20 लीग जारी है. जिसमें कोवलून क्रिकेट क्लब से खेलते हुए हांगकांग के बाबर हयात ने  54 गेंद में 11 चौके और नौ छक्के से 124 रनों के बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिससे बाबर की टीम ने 241 रन का विशाल टोटल बनाया और उनकी टीम ने जवाब में 66 रन से दमदार जीत दर्ज की. 

बाबर ने ठोका शतक 


हांगकांग प्रीमियर टी20 लीग के आठवें मैच में बाबर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 54 गेंद में 11 चौके और नौ छक्के से 124 रन बनाए. जबकि सलामी बल्लेबाज जैमी एटकिंसन ने 28 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 50 रन बनाए. जिससे कोवलून क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 241 रन का विशाल टोटल बनाया. जबकि हांगकांग क्रिकेट क्लब के लिए सबसे अधिक दो विकेट मोहसिन खान ने झटके. 


175 पर ढेर हुई हांगकांग क्लब की टीम 


242 रनों के लक्ष्य में पीछा  करने उतरी हांगकांग क्रिकेट क्लब टीम के बल्लेबाज क्रीज पर टिके नहीं. उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. जबकि निजाकत खान ही टिककर 37 ग्गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 54 रन बना सके. जिससे उनकी टीम 17.5 ओवर में ही 175 रन पर ढेर हो गई और उसे 66 रन से हार मिली. बाबर की टीम से सबसे अधिक पांच विकेट एजाज खान ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह को पोलार्ड ने कंधे पर उठाया तो अर्जुन तेंदुलकर दर्द से कराह उठे, मुंबई इंडियंस के खेमे में ये क्या हुआ? VIDEO