टीम इंडिया पर BCCI का सख्त एक्शन, परफॉर्म नहीं किया तो कटेगी सैलरी, कॉरपोरेट के आधार पर बोर्ड बनाएगा नया सिस्टम, जानें पूरी डिटेल

टीम इंडिया पर BCCI का सख्त एक्शन, परफॉर्म नहीं किया तो कटेगी सैलरी, कॉरपोरेट के आधार पर बोर्ड बनाएगा नया सिस्टम, जानें पूरी डिटेल
राष्ट्रगान के दौरान रोहित, बुमराह और विराट कोहली

Highlights:

बीसीसीआई का खिलाड़ियों पर चाबुक

मैच में नहीं किया परफॉर्म तो कटेगी सैलरी

कॉरपोरेट आधार पर तैयार होगा सिस्टम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए. इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार मिली थी. इस दौरान मीटिंग में रोहित शर्मा संग कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजीत अगरकर भी शामिल थे. ऐसे में अब बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए नया सिस्टम तैयार करने जा रही है जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी मैच में लगातार फ्लॉप रहता है तो उसकी सैलरी काटी जाएगी. बीसीसीआई इस सिस्टम को कॉरपोरेट कंपनियों के आधार पर तैयार करेगी जहां सालाना तौर पर कर्मचारियों के पैसे बढ़ाए जाते हैं. 

मैच में नहीं किया अच्छा प्रदर्शन तो मिलेगी कम सैलरी

इस सिस्टम के अनुसार अगर किसी का प्रदर्शन सही नहीं रहता है तो उस कर्मचारी के पैसे कम बढ़ते हैं. इसी आधार पर बीसीसीआई भी अब खिलाड़ियों की सैलरी देगा. यानी की अगर आपको ज्यादा पैसे पाने हैं तो आपको प्रदर्शन करना होगा. लेकिन अगर आपको प्रदर्शन खराब रहा तो आपकी सैलरी भी काटी जाएगी. 

बता दें कि पिछले साल बीसीसीआई ने इस तरह का सिस्टम टेस्ट खिलाड़ियों के लिए तैयार किया था. इसके अनुसार अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनता है और उसने साल 2022-23 के बाद 50 प्रतिशत से ज्यादा टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है तो उसे एक मैच के 30 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं जो खिलाड़ी एक सीजन में 75 प्रतिशत से ज्यादा टेस्ट मैच खेलता है तो उसे एक मैच के 45 लाख रुपए मिलेंगे. बोर्ड ने ये फैसला खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की तरफ खींचने के लिए किया था. लेकिन इस बीच आईपीएल और टी20 के चलते खिलाड़ी छोटे फॉर्मेट की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं. 

शनिवार को बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में ये भी चर्चा हुई कि कई खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं और उनका पूरा फोकस टी20 फॉर्मेट पर है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और बोर्ड को इस मामले में कोई न कोई अहम फैसला लेना होगा. क्योंकि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम को पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार मिली. वहीं बाद में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बीजीटी गंवानी पड़ी. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा के बाद अब ये भारतीय ओपनर भी रणजी में लेगा हिस्सा, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था बुरी तरह फ्लॉप, टी20 टीम में भी नहीं मिली जगह

Exclusive: क्या रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तान बने रहने के लिए BCCI से लगाई थी गुहार? बोर्ड ने दे दिया जवाब, हिटमैन की खराब फॉर्म पर भी कर दिया सबकुछ साफ

जेम्स एंडरसन रिटायरमेंट के बाद फिर मैदान पर आएंगे नजर, इस टीम के लिए दिखाएंगे जलवा, टेस्ट नहीं बल्कि इस फॉर्मेट में लेंगे हिस्सा