IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली टीम में बेन स्टोक्स को मिला नया काम, मिला ये बड़ा रोल

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली टीम में बेन स्टोक्स को मिला नया काम, मिला ये बड़ा रोल
बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड सीरीज बराबरी पर समाप्त

IND vs ENG : इंग्लैंड के कप्तान को मिली नई नौकरी

द हंड्रेड में नजर आएंगे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड 2025 सीजन के लिए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का मेंटोर चुना गया है. इस टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक के पास है और इस फ्रेंचाइज के लिए स्टोक्स साल 2021 से लेकर साल 2024 तक कुल पांच मैच ही खेल सके हैं. इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए स्टोक्स ने अपने वर्कलोड और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के लिए पहले ही खेलने से नाम वापस ले लिया था. लेकिन अब वो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम के मेंटोर के रूप में नजर आएंगे.

अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स

वहीं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम की बात करें तो उसके हेड कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ मिलकर स्टोक्स बेहतरीन काम करना चाहेंगे. जिससे ये टीम प्लेऑफ में पहली बार कदम रख. क्योंकि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम साल 2021 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है. जिसके चलते इस सीजन ये टीम धमाल मचाना चाहेगी. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स पहला मुकाबला सात अगस्त को वेल्श फायर के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी. जबकि मैनचेस्टर ओरिजिनल के सामने 28 अगस्त को अंतिम मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें :-