ICC Meeting for champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर आ चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया और न ही कोई रास्ता निकला है. भारत ने पाकिस्तान अपनी टीम भेजने से साफ मना कर दिया है. इस बीच स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी पर सबकुछ साफ हो जाएगा और ये भी तय हो जाएगा भारत टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेलेगा या फिर न्यूट्रल वेन्यू पर. इस मीटिंग का आयोजन 26 नवंबर मंगलवार को किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले स्पोर्ट्स तक से बातचीत में एक सूत्र ने बताया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत जारी है और उसे बताया जा रहा है कि क्यों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही सही विकल्प है. कई शीर्ष अधिकारी पाकिस्तान को समझा रहे हैं कि अगर वह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो पैसे गंवाने का रिजल्ट या हो सकता है. भारत के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बयानबाजी बंद करके हाइब्रिड मॉडल की तरफ काम करना शुरू कर देना चाहिए.
जिद पर अड़ा पाकिस्तान
मालुम हो कि भारत ने जहां अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से अपने देश में कराने पर अड़ गया है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में हो होगी. भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी की चिंता है. हमने आईसीसी को चिट्ठी भी लिखी है और उनके जवाब का इंतजार है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से माना जा रहा है और नौ मार्च को इसका फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें