Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए पाकिस्तान के सामने बचे हैं ये तीन रास्ते, अब क्या होगा ICC का अगला कदम

Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए पाकिस्तान के सामने बचे हैं ये तीन रास्ते, अब क्या होगा ICC का अगला कदम
Babar Azam of Pakistan and Rohit Sharma of India take to the field during the ICC Men's T20 Cricket World Cup

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी के तीन ऑप्शन दिए हैं

पाकिस्तान से बाहर भी जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी


पाकिस्तान को जब से चैंपियंस ट्रॉफी साल 2025 के होस्टिंग राइट्स मिले हैं तब से हर दिन नई खबर आ रही है. अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इसका फाइनल कहां खेला जाएगा. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी और हर स्टेडियम को नए सिरे से तैयार कर रहा है. ऐसे में वर्तमान में भी पाकिस्तान ये उम्मीद लगाए बैठा है कि अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी. लेकिन बीसीसीआई ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि भारत की टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं. बोर्ड ने अंतिम फैसला भारत सरकार पर छोड़ दिया है. ऐसे में अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाती है तो आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तीन ऑप्शन रखे हैं. होस्टिंग राइट्स अभी भी पाकिस्तान के पास ही है. लेकिन आईसीसी फिलहाल भारत, पाकिस्तान के सामने तीन अलग अलग मॉडल्स रख रहा है.

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन


सबसे पहले ऑप्शन ये है कि पाकिस्तान में ही पूरे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए. लेकिन ये ऑप्शन पूरी तरह से फ्लॉप होता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत सरकार शायद ही टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की परमिशन दे. पाकिस्तान और भारत के राजनीतिक रिश्तों में अब तक सुधार नहीं हुआ है. वहीं सिक्योरिटी सबसे बड़ा कारण है क्योंकि बीसीसीआई किसी भी मामले में रिस्क नहीं लेना चाहता है. इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था और उस दौरान भी इन्हीं कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी. ऐसे में भारत ने अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले थे और फाइनल भी श्रीलंका में ही हुआ था. अब आईसीसी के पास इस टूर्नामेंट को कराने के लिए दो ऑप्शन है.

हाइब्रिड: पाकिस्तान और दुबई में हो टूर्नामेंट


आईसीसी के दूसरे ऑप्शन पर गौर करें तो अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो टूर्नामेंट को दुबई के साथ मिलकर करवाया जा सकता है. यानी की पाकिस्तान अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेगा. जबकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. वहीं अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये भी दुबई में ही हो सकता है. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि अगर टीम इंडिया हमारे देश आती है तो उनके मैच हम लाहौर में आयोजित करवा सकते हैं. ऐसा सिक्योरिटी के चलते होगा. लेकिन अब जब दुबई का ऑप्शन भी है तो ऐसे में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. भारतीय टीम साल 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. 

पूरी चैंपियंस ट्रॉफी दुबई, श्रीलंका या साउथ अफ्रीका में


आईसीसी ने जो तीसरा ऑप्शन बताया है उसमें ये है कि पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर करवाया जा सकता है. इसमें तीन ऑप्शन हैं. या तो इसका आयोजन दुबई में हो या फिर साउथ अफ्रीका या फिर पूरी तरह श्रीलंका में. हालांकि जहां भी टूर्नामेंट होगा पाकिस्तान के पास ही होस्टिंग राइट्स होंगे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी भी उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान जाएगा. आईसीसी ने ऊपर दिए गए तीनों ऑप्शन पर अपना बजट तैयार कर लिया है. फाइनेंस कमिटी ने इसकी जानकारी पीसीबी को दे दी है. आईसीसी की फाइनेंस कमिटी में जय शाह भी सदस्य हैं. बीसीसीआई के सेक्रेटरी 1 दिसंबर को आईसीसी के हेड के पद पर बैठेंगे. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान से इस मुद्दे पर बात नहीं करेंगे. 

अगर पाकिस्तान के बाहर चैंपियंस ट्रॉफी जाता है तो इससे ब्रॉडकास्टर्स को फायदा होगा. क्योंकि दुबई, श्रीलंका का टाइमजोन भारत से मिलता है. जबकि साउथ अफ्रीका थोड़ा अलग है. साउथ अफ्रीका में इसलिए भी आयोजन करवाया जा सकता है क्योंकि फरवरी में वहां का मौसम एक दम साफ रहता है और इससे पूरा टूर्नामेंट बिना किसी रुकावट के खेला जा सकता है. हालांकि जब भी जो भी फैसला आएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शायद ही उससे खुश हो. पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आयोजन करवाना इसलिए भी दिक्कत है क्योंकि पीसीबी अभी भी स्टेडियम को रेनोवेट करवा रही है. और आईसीसी की टीम तैयारियों से खुश नहीं है.