16 अगस्त 2025 के दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सहित पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में उस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी, जब ऑस्ट्रेलिया के महान कोच और पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन का निधन हो गया. बॉब की कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 1987 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का टाइटल पहली बार जीता और चैंपियन बनने का स्वाद चखा था. हालांकि बॉब कोच बनने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी रह चुके थे. उन्होंने क्रिकेट के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड नंबर वन बनाने में अहम योगदान दिया. मगर अब ये दिग्गज 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चला है, इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है.
10 साल तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे बॉब
बैटिंग ऑलराउंडर बॉब सिम्पसन को साल 1986 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच नियुक्त किया गया. लेग ब्रेक गुगली से भी धमाल मचाने वाले बॉब ने कोच बनने के बाद एक साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. बॉब की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार साल 1987 का वर्ल्ड कप खिताब जीता. इसके अलावा साल 1989 में एशेज सीरीज को रिटेन किया और 1990-91, 1993, 1994-95 में भी एशेज सीरीज जीती. इतना ही नहीं बॉब ने साल 1990 आते-आते ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की नंबर वन टीम भी बनाया. वो साल 1986 से लेकर 1996 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच रहे.
रेड बॉल क्रिकेट में बनाए 21 हजार से अधिक रन
बॉब सिम्पसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैचों में उनके नाम 46.81 की औसत से 4869 रन दर्ज हैं, जिसमें 311 रन की बेस्ट पारी उनके नाम है. इसके अलावा दो वनडे में उनके नाम 36 रन दर्ज हैं. बॉब ने टेस्ट में 10 शतक लगाये तो गेंदबाजी में भी 71 विकेट अपने नाम किये, जबकि वनडे में दो विकेट भी उनके नाम हैं. वहीं 257 फर्स्ट क्लास मैचों में इस महान खिलाड़ी और कोच के नाम 21029 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-