आईपीएल 2026 सीजन को लेकर दो बड़ी मीडिया रिपोर्ट को लेकर चर्चाओं का दौरे जारी है. संजू सैमसन जहां राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं. वहीं आर. अश्विन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने का मन बना लिया है. ये दोनों खिलाड़ी अब ट्रेड या फिर ऑक्शन के जरिये किसी अन्य फ्रेंचाइज से जुड़ सकते हैं. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अश्विन और चेन्नई के अलग होने पर बड़ा बयान दिया.
देखिये पहली बात तो मैं चेन्नई के साथ हूं और अगर वो ऐसा करते हैं (अश्विन अलग होते हैं) तो एक बेहतरीन कदम होगा. मेरे हिसाब से वो करीब 42 करोड़ जुटा सकते हैं और सीजन के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली युवाओं से भरी एक टीम भी बना सकते हैं.
श्रीकांत ने आगे कहा,
उनको पिछले सीजन लगा होगा कि ये एक अच्छा कदम है. लेकिन दुर्भाग्य से आपको ये समझना होगा कि आखिरकार ये एक फ्रेंचाइज क्रिकेट है और तमिलनाडु क्रिकेट नहीं है. हम सभी उनके रिकॉर्ड की तारीफ करते हाँ और उन्होंने आईपीएल, सीएसके व भारत के लिए अच्छा किया है. लेकिन इसके लिए आपको चैंपियनशिप जीतनी है और पिछले दो सालों से चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. इसलिए आपको ये समझना होगा कि ये कॉर्पोरेट क्रिकेट है और यही सबसे ज्यादा पैसा देता है तो ऐसा भी करता है.
9.75 करोड़ लेकर चेन्नई से जुड़े थे अश्विन
अश्विन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस धाकड़ स्पिनर को बीते सीजन 9.75 करोड़ की मोटी रकम से शामिल किया था. इसके साथ ही उनकी चेन्नई में 9 साल बाद वापसी हुई थी. साल 2016 से लेकर साल 2024 आईपीएल सीजन तक अश्विन दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से टी20 लीग खेले. अब वो किसी और फ्रेंचाइज से खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. अश्विन के नाम 221 आईपीएल मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-