पूर्व भारतीय क्रिकेट रॉबिन उथप्पा ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर आपको अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं देना है तो आप उन्हें बता दो. ईश्वरन को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के भीतर चुना गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट मिस किया तो देवदत्त पडिक्कल को ओपन करने का मौका मिला था.
इस बीच दी लल्लनटॉप से खास बातचीत में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद भी अगर इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है तो ये गलत है. उथप्पा ने टीम मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा निकाला और कहा कि किसी भी खिलाड़ी को झूठा दिलासा मत दो. उन्होंने आगे कहा कि हर साल डोमेस्टिक में ईश्वरन 1000 रन बना रहे हैं. ऐसे में आप उन्हें न खिलाकर झूठा दिलासा दे रहे हो.
अगला पुजारा बन सकते थे ईश्वरन
उथप्पा ने आगे कहा कि अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगला पुजारा बन सकते थे लेकिन आप लोगों ने उन्हें मौका नहीं दिया. अगर आप उन्हें नहीं खिलाना चाहते हो तो उनके मुंह पर कहो कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक नहीं हैं और सिर्फ डोमेस्टिक ही खेलते रहे. रॉबिन उथप्पा ने ईश्वरन की तुलना करुण नायर संग की. करुण नायर को भी तिहरा शतक ठोकने के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. उथप्पा ने इसको लेकर कहा कि, कई खिलाड़ी हैं. करुण नायर को भी तिहरा शतक के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उन्होंने दो टेस्ट में अच्छा नहीं किया और वो ड्रॉप हो गए. ऐसे में ये झटका था.
बता दें कि टीम इंडिया को बीजीटी में 3-1 से हार मिली. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम के पास कोई अनुभवी बैटर नहीं था. उथप्पा ने कहा कि आपने पुजारा को ऑस्ट्रेलिया न ले जाकर बड़ी गलती की. उनकी जगह आप किसी और भी ले सकते थे. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल का खेल दिखाया है. इस बल्लेबाज ने 11 पारी में 47.28 की औसत के साथ कुल 993 रन ठोके हैं. इसमें तीन शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: