टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जहां समाप्त हो चुका है. वहीं इंग्लैंड में अब द हंड्रेड यानी 100-100 गेंदों का टूर्नामेंट शुरू हो गया है. जिसमें एक मैच के दौरान क्रिकेट के मैदान में कोई कुत्ता नहीं बल्कि लोमड़ी नजर आई. लॉर्ड्स के मैदान में जब लंदन स्पिरिट और ओवल इविंसिबल टीम के बीच मैच जारी था तो एक लोमड़ी नजर आई और उसे पकड़ने भी कोई नहीं आया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
लंदन स्पिरिट को मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो लंदन स्पिरिट के लिए सबसे अधिक 21 रन एश्टन टर्नर ने बनाए थे. इसके जवाब में ओवल की टीम से खेलते हुए विल जैक्स ने 24 रन तो 18 रन तवांडा मुयेये ने बनाये. जिससे ओवल की टीम ने 69 गेंद में ही चार विकेट पर 81 रन बना लिए और उनकी टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर ली. जिसके चलते द हंड्रेड के पहले मैच में ओवल ने जहां जीत से आगाज किया तो लंदन को हार का सामना करना पड़ा. पांच अगस्त से शुरू होने वाली इस लीग का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-