टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर इरफ़ान पठान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इरफान पठान ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक से लेकर बल्ले से शतक भी ठोका. गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इरफान पठान को एक समय टेस्ट और वनडे दोनों में नंबर तीन पर आजमाया जाने लगा. जिस पर इरफ़ान ने अब बड़ा खुलासा किया कि जब वो नंबर तीन पर खेलते थे तो ड्रेसिंग रूम में एक खिलाड़ी उनसे काफी जलता था.
मैं काफी यंग था और जब मुझे नंबर तीन पर भेजा जाने लगा तो वो सोचता था कि वो खुद मुझसे बेहतर बल्लेबाज है. मैं नाम लेकर किसी का अपमान नहीं करना चाहता हूं. क्रिकेट में कोई स्थायी दोस्ती या दुश्मनी नहीं होती है. कहा जा था कि ये मेरे से ऊपर क्यों जा रहा है बैटिंग करने. हालांकि ये तमाम सीनियर खिलाड़ियों में शामिल दादा सौरव गांगुली नहीं थे. गांगुली ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने दूसरों के लिए अपना पद छोड़ दिया.
इरफ़ान पठान ने आगे कहा,
लेकिन मैं क्लीयर करना चाहता हूं कि सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, सौरव गांगुली या फिर वीवीएस लक्ष्मण में से कोई नहीं था. उस खिलाड़ी को लगता था कि वो मेरे से बेहतर बल्लेबाज है, इस पर कप्तान ने उनकी मानी और उनको भेजा लेकिन वो असफल हो गए.
इरफ़ान पठान का नंबर तीन पर प्रदर्शन
इरफ़ान पठान की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर में दो मैच की दो पारियों में ही नंबर तीन पर बैटिंग की और उनके नाम 30 की औसत से कुल 60 रन दर्ज हैं. जबकि नंबर दो पर तीन टेस्ट की चार पारियों में उनके नाम 108 रन हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर इरफ़ान पठान ने 18 पारियां खेली और उनके नाम 28.64 की औसत से 487 रन दर्ज हैं. इरफ़ान ने 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाए और एक शतक भी उनके नाम है. इसके अलावा 120 वनडे में उनके नाम 1544 रन और 24 टी20 में 172 रन उन्होंने बनाए. जबकि गेंदबाजी में टेस्ट में 100 विकेट, वनडे में 173 विकेट तो टी20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-