टीम इंडिया के स्टार पेसर संदीप शर्मा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. संदीप ने बताया कि संजू ने आईपीएल में उनका करियर बचाने में बेहद अहम रोल निभाया था. तरुवर कोहली के साथ पॉडकास्ट पर बात करते हुए संदीप ने बताया कि साल 2023 आईपीएल नीलामी के दौरान वो अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में वो सैमसन ही थी जिन्होंने उन्हें एक और मौका दिया था.
संदीप ने बताया कि आईपीएल सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया था. लेकिन सैमसन ने उस वक्त संदीप को टीम के भीतर शामिल किया जब प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए थे. इसके बाद संदीप का करियर पूरी तरह बदल गया. वो संजू ही थे जिन्होंने आईपीएल वातावरण में उन्हें फिर से जमने का मौका दिया था.
संजू ने मुझे कॉल किया था
संदीप ने कहा कि मुझे संजू सैमसन की ओर से कॉल आया था. उन्होंने मुझसे बात की थी. उन्होंने मुझे कई सारी पॉजिटिव चीजें बताई थीं. उन्होंने ये भी कहा कि तुम नहीं बिके तो मुझे काफी ज्यादा बुरा लगा. उन्होंने मुझपर भरोसा जताया और कहा कि तुम्हें आईपीएल 2023 में मौका मिलेगा. राजस्थान में उस दौरान कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि तुम्हें मौका मिलेगा और तुम अच्छा करोगे.
संदीप ने आगे कहा कि वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने उस दौरान मुझपर भरोसा जताया था. उन्होंने मुझसे वर्तमान को लेकर बात की थी. इसके बाद उन्होंने मुझे राजस्थान के कैंप में बुलाया था. और फिर मुझे प्रसिद्ध की जगह मौका मिलाय. इसके बाद मैंने राजस्थान के लिए हर मैच ऐसे खेला जैसे कि वो मेरा आखिर मैच हो.
संदीप का आईपीएल करियर
संदीप का आईपीएल करियर शानदार रहा है. साल 2013 से 2018 तक वो पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं. इन 6 सीजन में उन्होंने 56 मैचों में 71 विकेट लिए हैं. नए गेंद के अलावा वो आखिरी ओवरों में भी कमाल की गेंदबाजी करते हैं. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला और 48 मैचों में 43 विकेट लिए. लेकिन वो राजस्थान रॉयल्स की टीम ही थी जिसने उनके आईपीएल करियर को फिर से जिंदा किया. साल 2023-2024 सीजन में इस गेंदबाज ने 22 मैचों में कुल 23 विकेट लिए और पर्पल कैप भी अपने नाम किया.