Pakistan team hotel Fire: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी क्योंकि टीम होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं. पीसीबी ने पांच टीम और अधिकारियों के लिए होटल का कुछ हिस्सा बुक किया था. एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे.
फिर सवालो में चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि एक तरफ पीसीबी ये कह रहा है कि भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान में कोई दिक्कत नहीं है और उन्हें पूरी सिक्योरिटी दी जाएगी. लेकिन इस बीच इस तरह की घटना ने एक बार फिर ये सवाल उठा दिए हैं कि क्या पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराना सही है. वहीं भारत को भेजना कितना सही है.
नकवी लगातार दे रहे हैं भारत को धमकी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लोकल मीडिया के साथ बातचीत में मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में हो होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे जंग को लेकर भी कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी की चिंता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि कोई भी हमें मुश्किल वक्त नहीं दे सकता है.
नकवी ने आगे कहा कि हम इसपर बिल्कुल ध्यान देंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में ही हो. हमने इसके लिए आईसीसी को चिट्ठी भी लिखी है और उनके जवाब का इंतजार है. हमारी आईसीसी से लगातार बातचीत हो रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मुझे सिर्फ पॉजिटिव नतीजे का इंतजार है. मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि हर आईसीसी सदस्य का अपना हक है. चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं. मुझे पॉजिटिव नतीजे का इंतजार है.
'बाबर आजम को ड्रॉप करो, पाकिस्तान क्रिकेट को बचाओ', टीम ने गंवाई टी20 सीरीज तो पूर्व कप्तान पर फैंस ने बोला जमकर हमला