'मैंने इस तरह का टैलेंटेड बल्लेबाज आज तक नहीं देखा', भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं रिकी पोंटिंग की नजरों में इस देश का क्रिकेटर सबसे अंडररेटेड

'मैंने इस तरह का टैलेंटेड बल्लेबाज आज तक नहीं देखा', भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं रिकी पोंटिंग की नजरों में इस देश का क्रिकेटर सबसे अंडररेटेड
Ricky Ponting of Australia fends off a ball from Jacques Kallis of South Africa

Highlights:

रिकी पोंटिंग ने सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर का नाम बताया है

रिकी पोंटिंग ने कहा कि जैक कैलिस सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस बल्लेबाज का खुलासा कर दिया है जिन्हें वो सबसे अंडररेटेड मानते हैं. ये बल्लेबाज भारतीय या फिर ऑस्ट्रेलियाई नहीं है. रिकी पोंटिंग ने जैक कैलिस का नाम बताया है और कहा है कि इससे टैलेंटेड खिलाड़ी उन्होंने आज तक नहीं देखा है. पोंटिंग ने ये बयान स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर शनिवार को दिया.  पोंटिंग ने कहा कि जैक कैलिस इसलिए सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने इस तरह का ऑलराउंडर आज तक नहीं देखा जिसके आंकड़े इतने शानदार हों. 

कैलिस सबसे धांसू क्रिकेटर: पोंटिंग


पोंटिंग ने बताया कि मैं यहां जैक कैलिस को सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी बताऊंगा. मैंने उनके जैसा ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाला क्रिकेटर आज तक नहीं देखा. मैं सिर्फ यहां टैलेंटेड बल्लेबाज की ही नहीं बात कर रहा हूं. मैं यहां टैलेंटेड क्रिकेटर की भी बात कर रहा हूं. जैक कैलिस ने 44, 45 टेस्ट शतक लगाए हैं और कुल 300 विकेट लिए हैं. उनका कैच लेने का रिकॉर्ड भी कमाल का है. टेस्ट क्रिकेट में उनके जैसा मैंने खिलाड़ी नहीं देखा. 

ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड ने ये भी बताया कि ज्यादातर खिलाड़ी उन्हें ऑल टाइम ग्रेट नहीं मानते हैं. पोंटिंग ने बताया कि वो सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी है. लेकिन उनके बारे में ज्यादा लोग बात नहीं करते हैं. लेकिन मेरी आंखों में वो हैं महान. 

कैलिस का करियर


बता दें कि कैलिस ने साल 1995-2013 से लेकर 166 टेस्ट में कुल 13,289 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 55.37 की रही है. वहीं उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक ठोके हैं. और उन्होंने ये कमाल 280 पारी में की है. उनका बेस्ट स्कोर 224 है. वो साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं ओवरऑल में वो रिकी पोंटिंग और सचिन से पीछे हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 32.65 की औसत के साथ कुल 292 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 54 रन देकर 6 विकेट है. उन्होंने टेस्ट में कुल 5 विकेट हॉल लिए हैं. कैलिस साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसमें डेल स्टेन टॉप पर हैं.