भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है और मुकाबला जीत सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत को सीरीज जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान स्मृति मांधना का रहा. इस बल्लेबाज ने करियर का 8वां वनडे शतक ठोक टीम को जीत दिला दी और इसी के साथ मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया.
मिताली को छोड़ा पीछे
मांधना के शतक के साथ उन्होंने टीम इंडिया की दिग्गज कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है. मिताली राज ने अपने वनडे करियर में कुल 7 शतक लगाए थे. ऐसे में मांधना के नाम अब वनडे में कुल 8 शतक हो चुके हैं. मांधना फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाजों की सूची में 5वें नंबर पर हैं. वो फिलहाल मेग लैनिंग, सूजी बेट्स, टैमी ब्यूमॉन्ट और चमारी अथापथ्थू से पीछे हैं.
अपना 88वां वनडे मैच खेल रही मांधना ने 122 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिससे भारत ने 44.2 ओवर में 233 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की 63 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड की टीम से बदला चुकता करने में मदद की, जिसने हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप 2024 में महिलाओं को हराया था.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 49.5 ओवरों में पूरी टीम सिर्फ 232 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा ब्रूक हल्लिडे ने 96 गेंद पर 86 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई. जॉर्जिया प्लिनर ने हालांकि 39 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए. इसके अलावा रेणुका सिंह ने 1, साइमा ठाकुर ने 1 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: