INDW vs NZW: स्मृति मांधना के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने जीता तीसरा वनडे, वर्ल्ड चैंपियंस न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर जमाया कब्जा

INDW vs NZW: स्मृति मांधना के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने जीता तीसरा वनडे, वर्ल्ड चैंपियंस न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर जमाया कब्जा
smriti mandhana century against new zealand in the third odi

Story Highlights:

INDW vs NZW: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हरा दिया है

INDW vs NZW: टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराया

भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले गए सीरीज डिसाइडर मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से तीसरे वनडे पर कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी और पूरी टीम 232 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 233 रन ठोकने थे. ऐसे में टीम इंडिया 44.2 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 236 रन ठोक दिए. भारत की तरफ से जिस एक खिलाड़ी की बदौलत सीरीज में जीत मिली वो स्मृति मांधना थीं. मांधना ने अपने करियर का 8वां वनडे शतक ठोका और टीम को जीत दिला दी. 

IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड से हारते देख पैट कमिंस हुए गदगद, BGT से पहले बोले- अब उन्हें चुप...