भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले गए सीरीज डिसाइडर मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से तीसरे वनडे पर कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी और पूरी टीम 232 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 233 रन ठोकने थे. ऐसे में टीम इंडिया 44.2 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 236 रन ठोक दिए. भारत की तरफ से जिस एक खिलाड़ी की बदौलत सीरीज में जीत मिली वो स्मृति मांधना थीं. मांधना ने अपने करियर का 8वां वनडे शतक ठोका और टीम को जीत दिला दी.
मांधना- हरमन की साझेदारी ने टीम को दिलाई जीत
भारतीय पारी की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा आईं. लेकिन शेफाली 11 गेंद का सामना कर 12 रन बना हन्नाह रोवे का शिकार हो गईं. अब विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की बारी थी. भाटिया ने मांधना का पूरा साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 92 रन तक पहुंचाया. इस दौरान सोफी डिवाइन ने टीम को दूसरा झटका दिया और भाटिया 49 गेंद पर 4 चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुईं. भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ने लगे थी.
ऐसे में अब क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं. हरमन के लिए आखिरी मैच बेहद जरूरी था क्योंकि उनकी कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे थे. हरमन ने शुरुआत धीमी की लेकिन दूसरे छोर से मांधना कमाल कर रही थीं. मांधना ने पहले अपना अर्धशतक और फिर शतक पूरा कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. लेकिन मांधना 122 गेंद पर 100 रन बना आउट हो गईं. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में कुल 10 चौके लगाए. अब टीम को अंत में जीत के लिए 66 गेंदों पर 30 रन बनाने थे. ऐसे में हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले जिसमें उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रन ठोके. और हरमन ने जीत का चौका लगा टीम को सीरीज पर कब्जा करवा दिया. हमन ने 63 गेंदों पर 59 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके ठोके.
ब्रूक हल्लिडे को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज रहीं फेल
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसका नतीजा ये रहा कि आधी टीम 88 रन पर ढेर हो चुकी थी. हालांकि मिडिल ऑर्डर में ब्रूक हल्लिडे ने पारी को संबाला और 96 गेंदज पर 86 रन की पारी खेली. इसके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने ने 67 गेंदों पर 39 रन ठोके. वहीं इसाबेल गेज ने 25 और लिया ताहुहु ने 24 रन बनाए. इस तरह टीम ने 49.5 ओवरों में 232 रन बनाएय भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए. वहीं रेणुका सिंह ने 1, साइमा ठाकुर ने 1 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से हन्नाह रोवे ने 2, सोफी डिवाइन 1, फ्रान जोन्स ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड से हारते देख पैट कमिंस हुए गदगद, BGT से पहले बोले- अब उन्हें चुप...