IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का बल्ला जमकर गरजा. जो रूट ने पांच टेस्ट मैच में 537 रन बनाए और तीन शतक उनके नाम रहे. इतना ही नहीं जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सिर्फ सचन तेंदुलकर से पीछे रह गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से जब पूछा गया कि क्या जो रूट अब सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज हैं तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.
सचिन तेंदुलकर से कितने पीछे रूट ?
जो रूट की बात करें तो साल 2012 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और उसके बाद से अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. रूट टेस्ट क्रिकेट में 39 शतक जमा चुके हैं और उनसे आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ही रह गए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट मैचों में 51 टेस्ट शतक के साथ 15921 रन हैं और उनका करियर का टेस्ट औसत 53.78 का रहा. वहीं रूट अभी तक 158 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 13543 रन दर्ज हैं जबकि रूट का बल्लेबाजी औसत 57.49 का है. रूट अगर सचिन को पछाड़ना चाहते हैं तो उनको करीब 2500 रन और बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-