दिग्गज ओपनर मयंक अग्रवाल को कर्नाटक ने अपना नया कप्तान बनाया है. ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक अहमदाबाद में होगा. ऐसे में अग्रवाल के पास ये मौका होगा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से चूकने वाली अपनी टीम को एक बार फिर वो टॉप पर पहुंचाए. हालांकि यहां श्रेयस गोपाल को टीम ने उप कप्तान बनाया. लेग स्पिनर की कर्नाटक टीम में वापसी हुई है क्योंकि पिछले सीजन में ये खिलाड़ी केरल के लिए खेला था.
मनीष पांडे को लेकर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष जे. अभिराम ने मंगलवार को स्पोर्ट्सस्टार से कहा कि अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को कर्नाटक टीम से सभी फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है. अभिराम ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को आगे आकर प्रदर्शन करने का मौका देने का समय आ गया है. अभिराम ने कहा, "मनीष का करियर शानदार रहा है, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन किसी न किसी स्तर पर आपको युवाओं के लिए जगह बनानी होगी. हमारे पास कुछ रोमांचक युवा बल्लेबाज हैं जिसमें प्रखर चतुर्वेदी, अनेश्वर गौतम, के.वी. अनीश शामिल हैं. उन्हें जितने अधिक मौके मिलेंगे, उतना ही बेहतर होगा."
टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी, मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, लवनिथ सिसौदिया.
ये भी पढ़ें: