भारतीय बल्लेबाजों से दहली दुनिया, वनडे मैच में टीम के दो खिलाड़ियों ने ठोके दोहरे शतक, खड़ा किया 499 रनों का पहाड़, चौकों-छक्कों की भयंकर बारिश

भारतीय बल्लेबाजों से दहली दुनिया, वनडे मैच में टीम के दो खिलाड़ियों ने ठोके दोहरे शतक, खड़ा किया 499 रनों का पहाड़, चौकों-छक्कों की भयंकर बारिश
A Leather Cricket Ball On Bat

Highlights:

वीनू मांकड़ में राजस्थान की टीम ने लिस्ट ए का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है

टीम के कप्तान कार्तिक शर्मा और मोहम्मद अनस ने दोहरा शतक ठोका

क्रिकेट के मैदान पर 50 ओवरों के वनडे मैच में टीमों ने एक से एक बड़ा स्कोर बनाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे बड़ा टोटल इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ साल 2022 में बनाया था. वहीं लिस्ट ए में सबसे बड़ा टोटल तमिलनाडु के नाम है. इस टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर साल 2022 में 506 रन ठोके थे. इस बीच वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर 19 टूर्नामेंट में राजस्थान और अरुणाचल के बीच मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान के दो बल्लेबाजों ने वो खेल दिखाया की टीम का स्कोर 499 तक पहुंच गया. इस वनडे मुकाबले में राजस्थान की तरफ से दोनों ही बल्लेबाजों ने दोहरा शतक ठोका.  लिस्ट ए में तमिलनाडु के बाद अब राजस्थान के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हो गया है. टीम ने इंग्लैंड की टीम को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट गंवा 498 रन ठोके थे.

484 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

हम राजस्थान के कप्तान कार्तिक शर्मा और उनके साथी मोहम्मद अनस की बात कर रहे हैं. राजस्थान की टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट गंवा 499 रन ठोक दिए हैं. इसमें सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद अनस का रहा. मोहम्मद अनस ने 161 गेंदों पर 247 रनों की पारी खेली. वहीं कार्तिक शर्मा ने भी कप्तानी पारी खेली और दोहरा शतक ठोका. कप्तान और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 131 गेंद पर नाबाद 225 रन ठोकते. अनस ने अपनी पारी में 25 चौके और 12 छक्के लगाए. वहीं कार्तिक ने 22 चौके और 12 छक्के लगाए.  हालांकि अंत में अनस 247 रन बनाकर आउट हो गए. वो 250 से सिर्फ 3 रन से चूक गए. जब वो आउट हुए तब टीम ने 493 रन बना लिए थे.

टीम के लिए ओपनिंग में सचिन शर्मा और ऋषभ यादव की जोड़ी आई थी. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. यादव खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं सचिन 6 रन बनाकर आउट हो गए. टीम का पहला विकेट 8 रन, दूसरा 9 और इसके बाद तीसरा सीधे 493 रन पर गिरा. दोनों ने दोहरे शतक के अलावा तीसरे विकेट के लिए 484 रन की साझेदारी की.

सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने अनस

इसके अलावा मोहम्मद अनस ने लिस्ट ए की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया है. शॉ ने वनडे कप में समरसेट के लिए खेलते हुए नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ 244 रन ठोके थे. लेकिन अनस ने उनसे 3 रन ज्यादा बनाए. इसी के साथ लिस्ट ए की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अनस अब छठे पायदान पर आ चुके हैं. पहले नंबर पर नारायण जगदीशन हैं जिन्होंने अरुणाचल के खिलाफ साल 2022 में 277 रन की पारी खेली थी.