MLC 2025 : बोल्ट के कहर और पूरन की तबाही से कांपी नाइट राइडर्स, MI ने आठ विकेट से दर्ज की धांसू जीत

MLC 2025 : बोल्ट के कहर और पूरन की तबाही से कांपी नाइट राइडर्स, MI ने आठ विकेट से दर्ज की धांसू जीत
एमआई न्यूयॉर्क टीम के कप्तान निकोलस पूरन

Story Highlights:

MLC 2025 : मेजर लीग क्रिकेट में जीती एमआई न्यूयॉर्क

MLC 2025 : एमआई न्यूयॉर्क ने नाइट राइडर्स को हराया

MLC 2025 : अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) टी20 लीग के 24वें मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को एमआई न्यूयॉर्क से हार मिली. मुंबई इंडियंस वाली फ्रेंचाइज एमआई न्यूयॉर्क के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लेकर कहर बरपाया. जिससे नाइट राइडर्स 154 रन ही बना सकी. इसके जवाब में निकोलस पूरन ने 47 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 62 रन की नाबाद पारी खेली. पूरन की तबाही से एमआई न्यूयॉर्क ने आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह एमआई ने आठवें मैच में दूसरी जीत दर्ज की.


पूरन का गरजा बल्ला 


वहीं 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई के लिए सलामी बलेल्बजा मोनांक पटेल ने पहले 44 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 56 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान निकोलस पूरन ने भी बल्ले से तबाही मचा दी, पूरन ने 47 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 62 रन की नाबाद पारी से अपनी टीम को आसानी से 17.2 ओवर में ही जीत दिला दी.जिससे एमआई ने इस सीजन आठवें मैच में दूसरी जीत का स्वाद चखा. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने के सपने पर रवींद्र जडेजा का तीन शब्दों में जवाब, बोले- वह समय अब...

'मैं अपने तिहरे शतक से चूक गया', शुभमन गिल 269 रन की रिकॉर्ड पारी के बाद माता-पिता का मैसेज सुन हुए इमोशनल, Video