एमएस धोनी या रोहित शर्मा, किसकी कप्तानी है सबसे बेहतरीन? शिवम दुबे ने दिया ऐसा जवाब फैंस भी चौंक गए

एमएस धोनी या रोहित शर्मा, किसकी कप्तानी है सबसे बेहतरीन? शिवम दुबे ने दिया ऐसा जवाब फैंस भी चौंक गए
ms dhoni, shivam dube, rohit sharma

Highlights:

धोनी औ रोहित में कौन बेहतर शिवम दुबे ने दिया जवाब

दी कपिल शर्मा शो में दुबे ने जवाब दिया

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने क्रिकेट फैंस को बुरी तरह चौंका दिया है. शिवम दुबे से जब ये पूछा गया कि एमएस धोनी और रोहित शर्मा में वो किसे मानते हैं सबसे बेस्ट कप्तान. इसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन फैंस भी हैरान रह गए. दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय क्रिकेट टीम दोनों के लिए खेला है. ऐसे में उन्होंने धोनी की कप्तानी में भी खेला है और रोहित की कप्तानी में भी. स्टार ऑलराउंडर ने साल 2022-2023 सीजन में धोनी की कप्तानी में खेला है. इस दौरान उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था. 

दुबे ने धोनी की टीम को टाइटल जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वो साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी अहम हिस्सा रहे थे जो टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी. ऐसे में दुबे ने रोहित और धोनी में कौन है सबसे बेस्ट कप्तान इसको लेकर जवाब दे दिया है. 

 

धोनी और रोहित के बीच फंसे दुबे


बता दें कि धोनी और रोहित दोनों ही क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तानों में से एक हैं. दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. दोनों ने अपनी अपनी टीमों को 5-5 आईपीएल खिताब दिलाया है. वहीं दोनों ऐसे कप्तान हैं जो भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीता चुके हैं.  धोनी ने ये कमाल साल 2007 वहीं रोहित ने साल 2024 में ये कमाल किया. 

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दी कपिल शर्मा शो में जब दुबे से जब ये पूछा गया कि धोनी और रोहित में सबसे बेस्ट कप्तान कौन है. इस दौरान साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी दुबे के मजे लिए. सूर्य ने कहा कि फंस गया ये तो अब. ये तो आपने इससे काफी मुश्किल सवाल पूछ लिया. लेकिन दुबे ने अपने जवाब से फैंस को चौंका दिया. दुबे ने कहा कि जब मैंने चेन्नई के लिए धोनी की कप्तानी में खेलता हूं तो मुझे वो बेस्ट लगते हैं. वहीं जब मैं भारत के लिए रोहित की कप्तानी में खेलता हूं तो मुझे वो अच्छे लगते हैं. बता दें कि रोहित ये जवाब सुन हंसने लगे और उन्होंने दुबे से कहा कि क्या उन्होंने एडवांस में इसके लिए तैयारी की थी.

बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए दुबे


दुबे ने आखिरी बार भारत के लिए अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. ऐसे में वो बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं.