महेंद्र सिंह धोनी पर IPL 2026 सीजन खेलने के लिए फैंस ने डाला जोर तो उन्होंने कहा - अरे मेरे घुटने तो पहले...VIDEO

महेंद्र सिंह धोनी पर IPL 2026 सीजन खेलने के लिए फैंस ने डाला जोर तो उन्होंने कहा - अरे मेरे घुटने तो पहले...VIDEO
महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट

चेन्नई को 5 आईपीएल खिताब जिता चुके हैं धोनी

आईपीएल 2026 सीजन को लेकर अभी से तमाम खिलाड़ियों को ट्रेड करने या फिर उनके किसी अन्य फ्रेंचाइज टीम में जाने की रिपोर्ट सामने आने लगी है. इस बीच पिछले दो साल से अभी तक एक सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से आईपीएल से अगले सीजन से पहले संन्यास लेंगे या नहीं. जिस पर अब धोनी ने खुद संकेत दिया कि शायद वो बाहर रह सकते हैं लेकिन फैंस ने उनसे मांग रखी कि वह कहीं ना जाए तो उन्होंने घुटनों को लेकर बड़ा राज खोल दिया.

मैं अभी नहीं जानता कि मैं अगले सीजन खेलूंगा या नहीं. मेरे पास अभी काफी समय है और इसका फैसला करने के लिए अभी दिसंबर तक टाइम है. इसलिए मैं कुछ महीने देखूंगा कि कैसी फिटनेस रहती है, उसके बाद ही फैसला करूंगा.

धोनी के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद फैंस उनसे अगले सीजन में खेलने की मांग करने लगे. जिस पर धोनी ने आगे कहा कि अरे मेरे घुटने में जो दर्द है उसका ख्याल कौन रखेगा? धोनी के इतना कहते ही सभी हंसने लगते हैं.

 

धोनी ने साल 2023 में करवाया था घुटने का ऑपरेशन

44 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो बीते कुछ सालों से वह घुटने की समयसा से जूझ रहे हैं. इसके चलते धोनी टी20 क्रिकेट में भी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं, जिससे उनको ज्यादा देर बैटिंग नहीं करनी पड़े और सिंगल डबल्स भी ज्यादा नहीं भागने पड़े. धोनी को साल 2023 से घुटने में समस्या आई और इसके बावजूद उन्होंने टीम को आईपीएल जिताया. लेकिन खिताब जीतने के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई और तबसे वह अपने घुटने का ख्याल रखते आ रहे हैं. धोनी अभी तक चेन्नई को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल खिताबा जिता चुके हैं.