IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाला लेजेंड्री गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का बॉलिंग कोच, मुंबई इंडियंस को बना चुका है चैंपियन

IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाला लेजेंड्री गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का बॉलिंग कोच, मुंबई इंडियंस को बना चुका है चैंपियन
टीम इंडिया के लिए अभ्यास करते मुनाफ, जहीर और इरफान दूसरी तरफ आईपीएल मैच के दौरन ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल

Story Highlights:

मुनाफ पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अहम जिम्मेदारी मिली है

मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है

टीम इंडिया के लेजेंड्री गेंदबाज और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है. फ्रेंचाइज ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. मुनाफ अब हेड कोच हेमंग बदानी और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव के साथ टीम के नए बैकरूम स्टाफ का हिस्सा बनेंगे. मुनाफ ने साल 2018 में क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब जाकर वो हाई प्रोफाइल कोचिंग का हिस्सा बने हैं. रिटायर होने के बाद भी उन्होंने कुछ टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था.