भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मांधना ने बुधवार को कहा कि आयरलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ आक्रामक पारी खेलना तय था लेकिन टीम की फील्डिंग और विकेटों के बीच दौड़ में सुधार की जरूरत है. मांधना ने महज 70 गेंदों में रिकॉर्ड शतक बनाया और भारत ने 304 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 3 . 0 से अपनी झोली में डाली. भारत ने अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर 436 रन भी बनाया.
हमने पहले कर ली थी अटैक करने की प्लानिंग: मांधना
मांधना ने मैच के बाद कहा ,‘‘ आक्रामक खेलने की ही रणनीति बनाई थी. मैं सोच रही थी कि बहुत मैचों में इस तरह खुलकर खेलने का मौका नहीं मिलता है लिहाजा मैने कुछ शॉट्स आजमाये. कई बार नतीजा अनुकूल रहता है तो कई बार नहीं. आज अनुकूल था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि सभी को अभ्यास मिल गया. जेमी (रौड्रिग्स), हरलीन (देयोल), प्रतिका ( रावल) और रिचा (घोष) के लिये मैं बहुत खुश हूं. ’’
उन्होंने हालांकि कहा कि अगस्त सितंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा.मांधना ने कहा ,‘‘बहुत सारी चीजें हैं. हम इस जीत का मजा लेना चाहते हैं लेकिन विश्व कप की तैयारियों पर भी नजर है. हमें फील्डिंग और विकेट के बीच दौड़ पर काम करना होगा. 50 ओवरों के क्रिकेट में यह काफी अहम है. इन दोनों पर काम करने पर हम कुछ खास कर सकते हैं.’’
‘प्लेयर आफ द मैच ’ चुनी गई प्रतिका ने कहा कि वह सिर्फ यह सोच रही थी कि शतक पूरा करके हेलमेट को चूमने का समय कब आयेगा. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि कब हेलमेट का चुंबन लेने का मौका मिलेगा. मैं उसकी कल्पना कर रही थी और वही करना चाहती थी.’’ महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा ,‘‘ हमने लगातार दो श्रृंखलायें जीती. वेस्टइंडीज के बाद अब आयरलैंड. इससे विश्व कप से पहले टीम का आत्मविश्वास बढेगा.’’
ये भी पढ़ें: