टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की टीम का मुकाबला कूच बिहार ट्रॉफी में चल रहा है जहां कर्नाटक की टीम बैकफुट पर जा चुकी है. बड़ौदा के खिलाफ रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम के ओपनर नित्या जितेंद्र पंड्या और स्मित रथवा ने गेंदबाजों का मजाक बना दिया और दोहरे शतक ठोक टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचा दिया. कर्नाटक की टीम पहली पारी में 47.2 ओवरों में ही 127 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान द्रविड़ के बेटे समित बुरी तरह फ्लॉप रहे. समित ने 20 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए और कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
पहले विकेट के लिए 419 रनों की साझेदारी
नित्या और स्मित के बीच पहले विकेट के लिए 419 रन की साझेदारी हुई. 106.4 ओवर में टीम के कप्तान नित्या पंड्या आउट हुए. लेकिन तब तक वो 215 रन ठोक चुके थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने कर्नाटक के गेंदबाजों कि खूब पिटाई की. नित्या ने अपनी पारी में 331 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा स्मित का विकेट जब गिरा तब टीम ने 467 रन बना लिए थे. स्मित 117.1 ओवर में आउट हुए. स्मित ने 334 गेंदों का सामना किया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 30 चौके लगाए. दोनों जब आउट हुए तब टीम ने 391 रन से ज्यादा रन की लीड हासिल कर ली थी.
बड़ौदा की टीम ने मैच पर पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है. कर्नाटक को अगर कमाल दिखाना है तो टीम के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में रन बनाने होंगे. हालांकि फिलहाल ये काफी मुश्किल लग रहा है. खबर लिखने तक बड़ौदा की टीम ने 391 रन की लीड हासिल कर ली थी और टीम ने 3 विकेट गंवा 513 रन बना लिए थे. नित्या पंड्या बड़ौदा के साथ भारत की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने चेन्नई में अक्टूबर में हुए मुकाबले में 94 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: