'रास्ता मत रोको, हमारी भी बोट है', विराट कोहली ने फैंस से लगाई गुहार, अनुष्का शर्मा भी दिखीं साथ में, VIDEO

 'रास्ता मत रोको, हमारी भी बोट है', विराट कोहली ने फैंस से लगाई गुहार, अनुष्का शर्मा भी दिखीं साथ में, VIDEO
अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली भारत आए हैं

कोहली को इस दौरान अलीबाग जाते हुए देखा गया

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुंबई में हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद दोनों भारत आए. इस दौरान हाल ही में दोनों को प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते हुए देखा गया था. इसके बाद दोनों मुंबई गए और फिर अलीबाग के लिए रवाना हो गए. इस बीच गेटवे ऑफ इंडिया से दोनों को यहां जाने के लिए जेटी का इंतजार करते देखा गया. 

बता दें कि विराट कोहली के लिए बॉर्डर- गावस्कर सीरीज ज्यादा खास नहीं रही. कोहली ने पर्थ के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का 81वां टेस्ट शतक ठोका. लेकिन इसके बाद कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी तरह फ्लॉप रहे. विराट कोहली को इस दौरान सबसे ज्यादा अगर परेशानी हुई तो वो ऑफ स्टम्प की गेंद पर हुई. विराट कोहली इस बाद हर पारी में ऑफ स्टम्प की गेंद छेड़ते हुए आउट हुए. विराट ने इस दौरान सीरीज में 9 पारी में 23.75 की औसत के साथ कुल 190 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया 3-1 से सीरीज गंवा बैठी. 

बीसीसीआई मीटिंग में क्या हुआ फैसला?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज हार कर लौटने वाली टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई. जिसमें घरेलू क्रिकेट खेलने से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर भी बातचीत हुई. बीसीसीआई अभी सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 

विराट कोहली का क्या होगा ?

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके. वहीं विराट कोहली के बल्ले से पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन ही आए. बीसीसीआई के पदाधिकारियों से हुई बातचीत में विराट कोहली पर जब चर्चा हुई तो बोर्ड ने इन सीनियर खिलाड़ियों के लिए कोई भी कड़ा फैसला तुरंत लेने का मन नहीं बनाया. अब पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ही इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर कड़ा कदम उठाया जा सकते है. 

क्रिकेट मैच देखने पहुंचे नोवाक जोकोविच, मार्कस स्टोइनिस ने बैटिंग में कुछ ऐसा किया जिसे देख टेनिस स्टार आंखों पर नहीं कर पाया यकीन, VIDEO