Rohit Sharma Retirement : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा से क्या छिन जाएगी वनडे कप्तानी ? BCCI ने फौरन दी ये बड़ी अपडेट

Rohit Sharma Retirement : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा से क्या छिन जाएगी वनडे कप्तानी ? BCCI ने फौरन दी ये बड़ी अपडेट
टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma Retirement : आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर को लेकर एक और बड़ा फैसला किया. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हिटमैन ने जहां टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वहीं अब रोहित शर्मा ने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिससे बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को जहां उनकी जगह नए ओपनर को खोजना होगा. वहीं टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान भी करना होगा. लेकिन रोहित शर्मा अब भारत के लिए वनडे कप्तान रहेंगे या नहीं, इस पर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर बड़ी अपडेट दे डाली. 

मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया!मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा. 

 

बीसीसीआई ने रोहित की वनडे कप्तानी पर क्या कहा ?


 
रोहित शर्मा के बयान से साफ़ है कि वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं तो बीसीसीआई ने भी उनकी वनडे कप्तानी को लेकर बड़ी अपडेट दी. बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा के लिए कहा, 

थैंक यू कैप्टन, सफ़ेद जर्सी में एक युग का अंत. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वह वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी जारी रखेंगे. हमने आप पर गर्व है हिटमैन.


रोहित शर्मा का वनडे में क्या है लक्ष्य ?


बीसीसीआई के इस पोस्ट से साफ़ है कि रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी पर कोई भी खतरा नहीं है. वह भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी जारी रखेंगे. 38 साल के हो चुके रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तानी करना चाहेंगे. जबकि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से वह पूरी तरह से दूर हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 12 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. जबकि भारत के लिए 273 वनडे में उनके नामा तीन दोहरे शतक सहित 11168 रन दर्ज हैं. अब रोहित टीम इंडिया को 2027 वनडे वर्ल्ड कप जिताना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :-