एक गेंद में तीन छक्के उड़ाकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके रोमारियो शेफर्ड, सेंट लूसिया ने मेहनत पर फेरा पानी

एक गेंद में तीन छक्के उड़ाकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके रोमारियो शेफर्ड, सेंट लूसिया ने मेहनत पर फेरा पानी
सीपीएल में बैटिंग के दौरान रोमारियो शेफर्ड

Story Highlights:

रोमारियो ने एक गेंद में ठोके 20 रन

रोमारियो की पारी के बावजूद हारी गयाना

वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का 13वां सीजन जारी है. इसके 13वें मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने अपने बल्ले से सबका दिल जीता. लेकिन वह एक गेंद पर तीन छक्के यानी 20 रन बनाकर भी टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स को जीत नहीं दिला सके. रोमारियों ने 73 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे 203 रन का लक्ष्य सेंट लूसिया को मिला. इसके जवाब में लूसिया के लिए 35 गेंद में एकीम अगस्ते ने 73 रन की पारी खेली. जिससे सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में ही बल्लेबाजों के दमपर छह विकेट पर 203 रन बनाने के साथ चार विकेट से जीत हासिल कर ली.

रोमारियो की पारी पर फिरा पानी

वहीं 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया का पहला विकेट 18 रन के टोटल पर गिरा. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए एकीम अगस्ते ने बल्ले से कहर बरपा दिया. एकीम ने 35 गेंद में छह चौके और चार छक्के से 73 रन बनाए. जबकि 15 गेंद में टिम डेविड ने भी 25 रन बनाए. जिससे सेंट लूसिया की टीम ने 18.1 ओवर में ही छह विकेट पर 203 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस तरह सेंट लूसिया ने पांचवें मैच में दूसरी जीत दर्ज की तो गयाना को तीसरे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

'वर्ल्ड कप का ट्रायल है एशिया कप', वीरेन्द्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार यादव वाली टीम इंडिया पर कहा - भारत की क्षमता को...

एशिया कप 2025 वाली टीम इंडिया के सलेक्शन पर सवाल उठाने वाले विदेशी प्लेयर्स को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - आपकी नाक हमेशा...