14 चौके, 5 छक्के, शिखर धवन का धमाका, सिर्फ 49 गेंदों पर ठोक डाला शतक, हर गेंदबाज की जमकर की कुटाई

14 चौके, 5 छक्के, शिखर धवन का धमाका, सिर्फ 49 गेंदों पर ठोक डाला शतक, हर गेंदबाज की जमकर की कुटाई
बिग क्रिकेट लीग में शॉट खेलते शिखर धवन

Story Highlights:

बिग क्रिकेट लीग में धवन ने बवाल काट दिया

धवन ने 49 गेंदों पर शतक ठोका

धवन ने 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन धांसू फॉर्म में हैं. धवन ने नॉर्दर्न चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ बिग क्रिकेट लीग में तूफानी शतक ठोक दिया है. इस बल्लेबाज ने लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में ये शतक ठोका. चैलेंजर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर शिखर धवन और समीउल्लाह शिनवारी ने तेजी से रन बटोरे और पहले 6 ओवरों में ही 69 रन ठोक दिए.

शिनवारी 46 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. जबकि गुरकीरत सिंह मान ने भी अटैक किया और 10 गेंदों पर 31 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवा कुल 271 रन ठोके जो बीसीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

यूपी ब्रिज स्टार्स के सामने बड़ा लक्ष्य था. ऐसे में टीम ने अपने ओपनर अपूर्व मेहरोत्रा को जल्दी गंवा दिया. लेकिन हैमिल्टन मसाकाड्जा बेहतरीन फॉर्म में दिखे और 23 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. पूर्व जिम्बाब्वे के बैटर ने 35 गेंदों पर 72 रन ठोके जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा चिराग गांधी और असगर अफगान ने ने 51 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी की. गांधी ने भी 34 गेंदों पर 62 रन ठोके. 18 ओवरों तक टीम ने 4 विकेट गंवा 204 रन बना लिए थे लेकिन अंत में पूरी टीम 219 रन पर ढेर हो गई. इस तरह धवन की टीम ने 52 रन से मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: भारत की लाज बचाएगा मौसम? 5वें दिन बारिश होगी या धूप देगी ऑस्ट्रेलिया का साथ, जानें वेदर रिपोर्ट