शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही उड़ाया शतक, इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर पिटाई, यह धमाल मचाने वाले पहले भारतीय बने

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही उड़ाया शतक, इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर पिटाई, यह धमाल मचाने वाले पहले भारतीय बने
shubman gill century

Story Highlights:

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में पहले मैच में ही शतक लगाया.

शुभमन गिल ने 140 गेंद में करियर का छठा टेस्ट शतक पूरा किया.

शुभमन गिल ने भारत से बाहर पहली बार टेस्ट सैकड़ा लगाया.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया. पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में सैकड़ा लगाया. शुभमन ने चौथे नंबर बैटिंग करते हुए 140 गेंद में 100 रन का आंकड़ा चौके के साथ पूरा किया. इसके बाद उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में जश्न मनाया और सिर झुकाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका छठा शतक है. लेकिन इससे भी बढ़कर शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में शतक लगाया. यह भारत से बाहर उनका पहला सैकड़ा रहा.

शुभमन पांचवें भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया है. उनसे पहले विजय हजारे ने 1951 में दिल्ली टेस्ट में इंग्लैंड, सुनील गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड, दिलीप वेंगसरकर ने 1987 में दिल्ली में वेस्ट इंडीज और विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. लेकिन शुभमन पहले भारतीय हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में पहले ही टेस्ट शतक लगाया है. वे बतौर कप्तान विदेश में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (23 साल 253 दिन) और कपिल देव (24 साल 64 दिन) के नाम हैं. वहीं शुभमन ने विराट कोहली (26 साल 34 दिन) को इस मामले में पछाड़ा.

शुभमन इंग्लैंड में टेस्ट शतक वाले पांचवें भारतीय

 

शुभमन पांचवें भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) और कोहली (2018) ने दो-दो बार ऐसा किया. इनके अलावा मंसूर अली खान पटौदी (1967) और सौरव गांगुली (2002) ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाया. वहीं शुभमन चौथे भारतीय हैं जिन्होंने पहली बार नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. उनके अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और कोहली ऐसा कर चुके हैं.

साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू में बुरा हाल, चार गेंद में बिना खाता खोले आउट, 15 साल बाद बना ऐसा घटिया रिकॉर्ड