आईपीएल 2026 सीजन के लिए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर से चार सीजन बाद अलग होने वाले भरत अरुण को अब अपनी टीम का गेंदबाजी कोच बनाने का फैसला कर लिया है. जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिये सामने आई है. इतना ही नहीं लखनऊ के लिए पिछले सीजन बतौर मेंटोर जुड़ने वाले जहीर खान की छुट्टी हो सकती है.
केकेआर में चार साल रहे अरुण
केकेआर की टीम ने अरुण को साल 2022 में जोड़ा और वह चार साल तक इस टीम के साथ बने रहे. जिसमें साल 2024 में उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. भरत अरुण अब यही अनुभव लखनऊ के गेंदबाजों के साथ आगामी सीजन में शेयर करते नजर आएंगे.
जहीर और लैंगर पट लटकी तलवार
क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार अरुण की लखनऊ के साथ दो साल की डील हो सकती है. अब बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ने वाले अरुण से लखनऊ की टीम में रहने वाले जहीर खान की छुट्टी हो सकती है. जहीर का लखनऊ के साथ एक ही साल का करार था और अब ये शायद आगे नहीं बढ़ेगा. इसके साथ ही हेड कोच जस्टिन लैंगर का भी पत्ता कट सकता है. लैंगर साल 2023 में लखनऊ के हेड कोच बने और उनके अंडर टीम दोनों साल प्लेऑफ में जगह बनी बना सकी है. जिससे उनका करार भी अब समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-